16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Heavy rain in Ambikapur: Video: भारी बारिश से शहर के कुंडला सिटी में बाढ़ जैसे हालात, डूबीं कारें-बाइक, घरों में कैद हुए लोग

Heavy rain in Ambikapur: अंबिकापुर के खरसिया रोड स्थित कुंडला सिटी में हर ओर कमर तक भर गया है पानी, निकासी की व्यवस्था की खुली पोल, महापौर ने लिया जायजा

Heavy rain in Ambikapur
Water entered in houses in Kundala city

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग में शनिवार की रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण नदी-नाले जहां उफान पर आ गए, वहीं कई जगहों पर बाढ़ (Heavy rain in Ambikapur) जैसे हालात हो गए। अंबिकापुर शहर की बात करें तो यहां का कुंडला सिटी जलमग्न हो गया। फिलहाल हालत यह है कि घर के बाहर खड़ी कारें और बाइक डूब गईं हैं, वहीं घरों में भी घुटने व कमर तक पानी भरा हुआ है। इस वजह से लोग अपने घरों में कैद है।

रात से सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश ने शहरवासियों (Heavy rain in Ambikapur) को चिंता में डाल दिया है। शहर के निचले इलाकों में जहां बारिश का पानी भर गया है, वहीं पॉश एरिया में भी पानी की निकासी नहीं होने की वजह से हर ओर पानी ही पानी भरा है। शहर के कुंडला सिटी की हालत तो ऐसी हो गई है कि यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

कॉलोनी की सडक़ों पर कमर जितना पानी भरा है। ऐसे में कारें आधी डूब गई हैं। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वे बेबस बने हुए हैं। जबकि यहां कई संभ्रांत परिवार (Heavy rain in Ambikapur) के लोग निवासरत हैं। इसके अलावा शहर के घुटरापारा के अलावा चोरकाकछार, मठपारा में भी पानी भरा रहा। बारिश के वजह से लोगों ने रतजगा किया।

Heavy rain in Ambikapur: महापौर ने लिया जायजा

शहर के निचले इलाकों समेत कुंडला सिटी (Heavy rain in Ambikapur) में पानी भरने की सूचना पर महापौर मंजूषा भगत भी टीम के साथ वहां पहुंची। उन्होंने मौके का जायजा लिया। जगह-जगह शहर की सडक़ों पर पानी भरे होने से ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खुल गई है।

रातभर हुई भारी बारिश के कारण आलम ये है कि लुंड्रा विधायक के फॉर्म हाउस के सामने सडक़ पर पानी भरा हुआ है। इसके अलावा बनारस मार्ग, मनेंद्रगढ़ मार्ग, खरसिया रोड में जगह-जगह जलजमाव है।