
Health Minister TS Singhdeo in helicopter
अंबिकापुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के हेलीकॉप्टर से सूरजपुर जिले के ओडग़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धरसेड़ी, आमापारा जा रहे थे। इसी दौरान भैयाथान के ग्राम समौली में लैंडिंग से पहले अचानक हेलीकॉप्टर के पायलट साइड का शीशा टूटने लगा।
जैसे ही हेलीकॉप्टर लैंड हुआ, शीशा टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बाइ रोड स्वास्थ्य मंत्री धरसेड़ी के लिए रवाना हुए और बाई रोड ही अंबिकापुर लौटे।
गौरतलब है कि धरसेड़ी में मनरेगा के तहत बन रहे कुएं के धसक जाने से उसमें दबकर 3 श्रमिकों की मौत हो गई थी। वहां शवों को निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।
घटनास्थल का जायजा लेने प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हेलीकॉप्टर से करीब 3.30 बजे अंबिकापुर से धरसेड़ी के लिए रवाना हुए थे। हेलीकॉप्टर को भैयाथान के ग्राम समौली में लैंडिंग करना था। इससे पूर्व ही अचानक पायलट साइड का शीशा क्रैक होने लगा।
यह बात पायलट ने स्वास्थ्य मंत्री को बताई। इसके थोड़ी ही देर बाद हेलीकॉप्टर लैंड कर गया। इसी बीच शीशा पूरी तरह टूटकर जमीन पर गिर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री सड़क मार्ग से ग्राम धरसेड़ी के लिए रवाना हो गए।
हेलीकॉप्टर में सवार थे 5 लोग
हेलीकॉप्टर में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, निज सचिव विनोद सिंह, पायलट व एक अन्य सवार थे। शाम को धरसेड़ी से स्वास्थ्य मंत्री व उनकी टीम सड़क मार्ग से ही अंबिकापुर के लिए निकल गए।
Published on:
30 May 2021 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
