6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hit and Run: एनएच पर बाइक सवार 2 दोस्तों को टक्कर मार कार चालक फरार, एक की मौत

Hit and run: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर शहर से लगे लुचकी घाट के पास हुआ हादसा, बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद कार चालक ने नहीं की मदद, मौके से हुआ फरार

2 min read
Google source verification
Hit and run

Accident demo pic

अंबिकापुर. Hit and run: हिट एंड रन के केस में अभी भी कमी नहीं आई है। वाहन चालक किसी को टक्कर मारने के बाद उसे गंभीर या मृत हालत में छोडक़र फरार हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर स्थित शहर से लगे लुचकी घाट के पास शनिवार की शाम को आया। यहां अज्ञात कार ने बाइक सवार 2 दोस्तों को टक्कर मार दी और फरार हो गया। दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।


सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोदा निवासी नवीन भगत पिता लक्ष्मण भगत उम्र 18 वर्ष शनिवार को अपने दोस्त इस्माइल के साथ बाइक से अंबिकापुर आया था। यहां से दोनों शाम को घर लौट रहे थे।

रास्ते में अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर शहर से लगे लुचकी घाट के पास बतौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

इसके बाद ड्राइवर कार लेकर वहां से फरार हो गया। इधर टक्कर से बाइक सवार नवीन गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि दोस्त इस्माइल को मामूली चोट आई थीं। दोनों सडक़ पर घायल अवस्था में पड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें: ड्राइवर लघुशंका करने उतरा ही था कि खड़ी स्कॉर्पियो में लग गई आग, चंद मिनट में जलकर हुई खाक


बोलेरो चालक ने की मदद, नहीं बची एक की जान
हादसे के कुछ ही देर बाद पीछे से आ रहे बोलेरो वाहन के चालक ने दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने नवीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि इस्माइल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग