
Accident demo pic
अंबिकापुर. Hit and run: हिट एंड रन के केस में अभी भी कमी नहीं आई है। वाहन चालक किसी को टक्कर मारने के बाद उसे गंभीर या मृत हालत में छोडक़र फरार हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर स्थित शहर से लगे लुचकी घाट के पास शनिवार की शाम को आया। यहां अज्ञात कार ने बाइक सवार 2 दोस्तों को टक्कर मार दी और फरार हो गया। दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोदा निवासी नवीन भगत पिता लक्ष्मण भगत उम्र 18 वर्ष शनिवार को अपने दोस्त इस्माइल के साथ बाइक से अंबिकापुर आया था। यहां से दोनों शाम को घर लौट रहे थे।
रास्ते में अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर शहर से लगे लुचकी घाट के पास बतौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
इसके बाद ड्राइवर कार लेकर वहां से फरार हो गया। इधर टक्कर से बाइक सवार नवीन गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि दोस्त इस्माइल को मामूली चोट आई थीं। दोनों सडक़ पर घायल अवस्था में पड़े हुए थे।
बोलेरो चालक ने की मदद, नहीं बची एक की जान
हादसे के कुछ ही देर बाद पीछे से आ रहे बोलेरो वाहन के चालक ने दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने नवीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि इस्माइल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।
Published on:
11 Feb 2024 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
