6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉस्टल से घर पहुंचे बच्चों ने पिता से पूछा- मां कहां है? जवाब मिला- घूमने गई है, जब कुत्ते ने कब्र खोदा तो बेटों के उड़ गए होश

Murder and buried body: पिता ने मां की हत्या (Murder) कर जमीन में गाड़ दी थी लाश, दूसरे जिले में हॉस्टल में रहकर 10वीं व 4थी कक्षा में पढ़ते थे बच्चे, 11 दिन पहले आरोपी पिता ने दिया था वारदात (Crime) को अंजाम

2 min read
Google source verification
Murder and buried body

Police dug grave

अंबिकापुर. Murder and buried body: 11 दिन पूर्व घरेलू विवाद पर शराब के नशे में पति ने पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को घर के पीछे बाड़ी में दफन कर दिया था। घर में पति-पत्नी दोनों रहते थे, जबकि 2 बच्चे मनेंद्रगढ़ हॉस्टल में रहकर कक्षा दसवीं और चौथी में पढ़ाई करते हैं। बच्चे जब घर आए तो यहां सन्नाटा पसरा था। घर में मां नहीं दिखी तो बच्चों ने पिता से पूछताछ की। उसने मां के घूमने जाने की बात कहकर बच्चों को गुमराह किया। इसी बीच शनिवार को कुत्तों ने बाड़ी में दफन महिला की लाश को खोद कर निकाल दिया। बेटा ने देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने मामले की जानकारी मणिपुर चौकी पुलिस को दी। तब तक आरोपी पिता घर से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में महिला के शव को कब्र (Grave) से निकलवा कर मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


शहर से लगे ग्राम सांड़बार के जंगलपारा निवासी सूरजमणि 30 वर्ष अपने पति संतोष टोप्पो के साथ रह रही थी। इनके दोनों बच्चे मनेंद्रगढ़ हॉस्टल में रहकर कक्षा 10वीं और चौथी में पढ़ाई करते हैं। 25 अक्टूबर की रात को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

शराब के नशे में पति ने पत्नी सूरजमणि की हत्या कर उसकी लाश घर के बाहर बाड़ी में दफना कर दिया था। इसी बीच हॉस्टल से दोनों बच्चे जब घर आए तो मां नहीं थी।

पिता से बार-बार मां के बारे में पूछे जाने पर गोल मोल जवाब दे रहा था। शनिवार की सुबह बेटा आशुतोष बाड़ी में गया था, इस दौरान उसकी नजर गड्ढे में एक लाश पर पड़ी, जिसे कुत्तों ने खोद कर बाहर निकाल दिया था।

यह भी पढ़ें: पत्नी की इस करतूत से परेशान युवक ने छोटे बेटे को फांसी पर लटकाया, बड़े बेटे की हत्या से पहले खुल गई जीजा की नींद, आत्महत्या करते टूटी रस्सी


कब्र खुदवाकर निकलवाया गया महिला का शव
लाश देख आशुतोष ने मामले की जानकारी मणिपुर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। इसके बाद कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ सिंह की उपस्थिति में कब्र को खुदवाकर लाश को बाहर निकलवाया गया।

वहीं फॉरेंसिक एक्सपर्ट, मेडिकल कॉलेज के पीएम एक्सपर्ट डॉक्टर संतु बाग की उपस्थिति में डिस्पोज हो चुकी महिला की लाश को मौके पर ही पीएम कराया गया। शव लगभग 11 दिन पुराना होने के कारण सड़ चुका था।


मौका पाकर आरोपी फरार
गौरतलब है कि दोनों बच्चों द्वारा मां के बारे में पूछे जाने पर पिता गोल-मोल जवाब दे रहा था। शनिवार को जब मामला सामने आया तो पिता मौका पाकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग