
Road accident
अंबिकापुर. पति-पत्नी बाइक से बेटी के साथ स्कूल ड्रेस खरीद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने उन्हें टक्कर (Road accident) मार दी। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देवमाटी निवासी 35 वर्षीय इशा सोमवार को पत्नी 30 वर्षीय जीवन्ती अपनी बेटी 11 वर्षीय संध्या के लिए स्कूल ड्रेस (School dress) खरीदने बाइक से पत्थलगांव आया था। स्कूल ड्रेस सहित अन्य सामान खरीदने के बाद शाम को तीनों वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान धरमजयगढ़ के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप चालक ने उन्हें अपनी चपेट (Road accident) में ले लिया। टक्कर से तीनों सड़क पर इधर-उधर जा गिरे, इससे तीनों को सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं।
वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा तीनों को तत्काल पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर हालत (Road accident) को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां सभी का इलाज जारी है।
Published on:
26 Jun 2019 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
