16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

यहां के थाने के मालखाने में जब्त संपत्ति कोडिंग व सॉफ्टवेयर के माध्यम से हैं कनेक्ट- देखें वीडियो

आईजी राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा थाना मणिपुर में ई मालखाना का उद्घाटन फीता काट कर किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में जिला सरगुजा के सभी थानों की कार्यप्रणाली को सरल करने नवाचार पर आगामी रुपरेखा तैयार कर सभी थानों को नई तकनीक के माध्यम से जोडऩे हेतु ई मालखाना की कार्ययोजना बनाई गई है।

Google source verification

अंबिकापुर. आईजी राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा थाना मणिपुर में ई मालखाना का उद्घाटन फीता काट कर किया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में जिला सरगुजा के सभी थानों की कार्यप्रणाली को सरल करने नवाचार पर आगामी रुपरेखा तैयार कर सभी थानों को नई तकनीक के माध्यम से जोडऩे हेतु ई मालखाना की कार्ययोजना बनाई गई है।


इसी क्रम में थाना लखनपुर के पश्चात थाना मणिपुर में ई मालखाना को मूर्त रूप प्रदान करते हुए थाने में जब्त सम्पतियों की बार कोडिंग कर सॉफ्टवेयर के माध्यम से कनेक्ट किया गया है। उक्त सॉफ्टवेयर के माध्यम से थानों में जब्त सभी सम्पतियों की ऑनलाइन इन्ट्री की जा सकेगी साथ ही जब्त माल की बार कोड स्कैन कर वास्तविक स्तिथि का पता किया जा सकता है।

उद्घाटन समारोह के दौरान आईजी ने ई मालखाना की कार्यप्रणाली को बेहतर बताते हुए नवीन तकनीक के माध्यम से वर्तमान समस्याओं के निराकरण करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक द्वारा ई मालखाना प्रारम्भ होने के पश्चात भी जब्ती रजिस्टर में जब्त माल की अधतन एंट्री दर्ज रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए एवं प्रत्येक थानों को ई मालखाना के संचालन हेतु अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना बताई गई।

साथ ही अगले क्रम में थाना गांधीनगर एवं थाना सीतापुर को ई-मालखाना से जोडऩे हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा रोबिनसन गुडिय़ा, अनुविभागिय अधिकारी सीतापुर अखिलेश कौशिक, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी मणिपुर सरफराज फिरदौसी एवं थाना मणिपुर के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़