Independence Day 2021: फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0: एक-दूसरे से जुड़ा है फिटनेस और सफलता का रिश्ता
अंबिकापुरPublished: Aug 13, 2021 07:17:18 pm
Independence Day 2021: फिट इंडिया फ्रीडम रन (Fit India freedom run) में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र (Certificate) देकर किया गया सम्मानित


Fit India freedom run in Ambikapur
अंबिकापुर. जन शिक्षण संस्थान सरगुजा, नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 (Fit India freedom run 2.0) के लिए आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। फ्रीडम रन में काफी संख्या में शहरवासियों ने हिस्सा लिया।