scriptप्रभारी मंत्री डहरिया ने अंबिकापुर में किया ध्वजारोहण, कोरोना वारियर्स किए गए सम्मानित | Independence Day: District In-charge minister Daharia hoisted the flag | Patrika News

प्रभारी मंत्री डहरिया ने अंबिकापुर में किया ध्वजारोहण, कोरोना वारियर्स किए गए सम्मानित

locationअंबिकापुरPublished: Aug 15, 2020 10:29:07 pm

Independence Day: हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन

प्रभारी मंत्री डहरिया ने अंबिकापुर में किया ध्वजारोहण, कोरोना वारियर्स किए गए सम्मानित

Hoisted Flag and parade

अंबिकापुर. सरगुजा जिले में 74वीं स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अंबिकापुर के पुलिस लाइन स्थित पुलिस ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने ध्वजारोहण किया।
समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। समारोह में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया।


मुख्य अतिथि डॉ. डहरिया ने ध्वजारोहण पश्चात् शांति के प्रतीक कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए। तत्पश्चात् उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।
प्रभारी मंत्री डहरिया ने अंबिकापुर में किया ध्वजारोहण, कोरोना वारियर्स किए गए सम्मानित
सम्मान गार्ड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी तथा सेकेण्ड इन गार्ड उप कमाण्डर उप निरीक्षक सुश्री लक्ष्मी राव के नेतृत्व में परेड की सलामी दी गई। इसी प्रकार दाहिने कमाण्डर उप निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता तथा बाएं कमाण्डर उप निरीक्षक शिशिर कांत के नेतृत्व में परेड की सलामी दी गई।

कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित
समारोह (Independence Day) में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें पुलिस विभाग की उप निरीक्षक सुश्री सरिता आयाम, सहायक उप निरीक्षक संजय श्रीवास्तव, उदयपुर थाना के सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, रक्षित केन्द्र अम्बिकापुर के सहायक उप निरीक्षक प्रिसिदियुस तिग्गा सहित 10 अधिकारी एवं कर्मचारी,
प्रभारी मंत्री डहरिया ने अंबिकापुर में किया ध्वजारोहण, कोरोना वारियर्स किए गए सम्मानित
स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रोशन वर्मा, डॉ. आयुष जायसवाल, डॉ0 अनिता तिर्की, डॉ. अलखराम वर्मा, डॉ. अरविन्द सिंह, डॉ. आब्लेसू, डॉ. अनीश पाण्डेय, डॉ. दीपक चन्द्रवंशी सहित 51 अधिकारी एवं कर्मचारी,

नगर पालिक निगम के सहायक ग्रेड-3 राजा सिद्धार्थ शर्मा, कर संग्राहक सुमित सिन्हा एवं भोला, नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा, आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षक भृगुनाथ प्रसाद, रसोईया राम विलास, आलम साय राजवाडे को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर संजीव कुमार झा, मुख्य वन संरक्षक एबी मिंज, पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह,
महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचयात के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वरशरण सिंहदेव, डीएफओ पंकज कमल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो