
Indian football league
अंबिकापुर. Indian Football League: देश के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट 'इंडियन फुटबॉल लीग' (Indian Football League) में सरगुजा जिले के अंडर-17 की टीम के खिलाडिय़ों को जगह मिली है, इसे लेकर जिला फुटबॉल संघ सरगुजा में उत्साह है। संघ को इसके लंबे समय से इंतजार था जो पूर्ण हुआ है। उक्त बातें शुक्रवार को सरगुजा फुटबॉल संघ ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहंी। संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज ने बताया कि इंडियन फुटबॉल लीग टूर्नामेंट में पहली बार छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला सरगुजा और बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर की दो टीमें प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। टीम में अंडर-17 के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि इस खेल में लीग सिस्टम से ग्रुप वाइज मैच कराया जाएगा। हिंदुस्तान के अलग-अलग शहरों में इस टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद टीमें सुपर लीग के लिए क्वालीफाई करेंगी। फिर उन टीमों का देश के किसी एक चयनित स्टेडियम में सेमीफाइनल, क्वार्टर फाइनल और फाइनल मैच कराया जाएगा।
मिंज ने बताया कि सरगुजा की अडानी फुटबॉल अकादमी टीम का इंडियन फुटबॉल लीग में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है। यह पहला ऐसा मौका है जिसमें देश के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट में सरगुजा जिले कीअंडर-17 की टीम ने जगह बनाई है। प्रेस वार्ता के दौरान फुटबॉल संघ के सोमनाथ सिंह, रविन्द्र तिवारी, प्रेमानंद तिग्गा, विकास सिंह व अडानी फुटबॉल अकादमी के कोच रामबहादुर लामा शामिल रहे।
‘सरगुजा के खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा मौका’
प्रबोध मिंज ने बताया कि सरगुजा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक फुटबॉल को लेकर उत्साह देखने का अक्सर मिलता रहता है। वहीं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के खिलाडिय़ों के लिए यह एक सुनहरा अवसर बन कर आया है जिससे वे आने वाले समय में फुटबॉल को लेकर राष्ट्रीय स्तर में अपनी एक पहचान बना सकेंगे।
‘खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करे प्रशासन’
सरगुजा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज ने बताया कि इंडियन फुटबॉल में शिरकत करने यहां की टीम भेजी जाएगी। लीग के मैच देश के अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। टीम का खर्च इंडियन फुटबॉल लीग की समिति नहीं देगी, बल्कि संघ द्वारा ही खर्च का वहन किया जाएगा।
संघ अध्यक्ष ने खिलाडिय़ों को प्रशासन की ओर से बजट उपलब्ध कराकर प्रोत्साहित करने की बात कही है, ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को और निखार सकें। साथ ही अच्छे खेल से देश में अपने प्रदेश और जिले का नाम रोशन कर सकें।
Published on:
03 Dec 2022 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
