
International labour day
अंबिकापुर. 1 मई को विश्व श्रमिक दिवस (World Labour Day) के अवसर पर ट्रेड यूनियन कौंसिल द्वारा प्रति वर्ष अंबिकापुर में एक समारोह का आयोजन कर 'श्रम श्री अलंकरण सम्मान' से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे स्थगित किया गया है। ऐसे में इस वर्ष यह सम्मान किसी को नहीं मिल पाएगा।
इस संबंध में ट्रेड यूनियन कौंसिल के प्रांताध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रेड यूनियन कौंसिल द्वारा प्रत्येक 1 मई को आयोजित होने वाले श्रमिक दिवस के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है।
विगत वर्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर निगम और मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वच्छता कर्मियों को 'श्रम श्री अलंकरण' से सम्मानित किया गया था। इस वर्ष स्थिति इतनी गंभीर है कि उस तरह का कार्यक्रम भी नहीं किया जा सकता है। दशकों से चली आ रही श्रमिक दिवस के आयोजन की परंपरा कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष पूर्ण नहीं हो पा रही है।
ट्रेड यूनियन कौंसिल (Trade Union Council) के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि इस राष्ट्रीय आपदा के समय कौंसिल के सदस्यों द्वारा श्रमिक वर्ग की सहायता हेतु हर संभव कार्य किए जाएंगे और श्रमिकों के लिए जो भी सहायता मुहैया करा सकते हैं, कराईं जाएंगी। श्रमिक बस्तियों तथा श्रमिक क्षेत्र में विशेष कार्य किए जाएंगे तथा यहां विशेष सहयोग दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
प्रशासन-पुलिस से सहयोग की अपील
जेपी श्रीवास्तव ने कोरोना के संकट से जूझ रहे लोगों के पक्ष में प्रशासन व पुलिस से अपील की है कि यदि कोई दूध लेने जा रहा हो या सब्जी बेचने घूम रहा हो, उसे परेशान न करें।
इस दौर में कड़ाई के साथ संवेदनशीलता की भी आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से घर में रहने तथा मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करने व हाथ सेनिटाइज करने की भी अपील की है, ताकि कोरोना को हराया जा सके।
Published on:
30 Apr 2021 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
