14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मशीन के खराब होने से जीवनदीप समिति हुई कंगाल, कर्मचारियों के 11 लाख रुपए फंसे

जीवनदीप समिति के माध्यम से जिला अस्पताल में 113 कर्मचारी हैं कार्यरत, अस्पताल प्रबंधन के पास नहीं है राशि

2 min read
Google source verification
District hospital

Ambikapur district hospital

अंबिकापुर. जिला अस्पताल की जीवन दीप समिति कंगाल हो चुकी है। कर्मचारियों का वेतन देने के लिए भी प्रबंधन के पास धनराशि नहीं है। कर्मचारियों को कुल ११ लाख रुपए भुगतान करना है। जीवन दीप समिति के तहत 113 कर्मचारी नियुक्त हैं। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने जीवन दीप के कंगाल होने का कारण सिटी स्कैन मशीन खराब होना बताया है।

सिटी स्कैन मशीन पिछले एक साल से खराब पड़ी है। इसके बाद से अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अनुबंध पर सिटी स्कैन बाहर से कराया जाता है।

इसके लिए एक मरीज का सिटी स्कैन कराने पर प्रबंधन को 585 रुपए का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ता है। यह भुगतान जीवन दीप समिति द्वारा ही किया जाता है। इससे जीवन जीवन दीप समिति की आर्थिक स्थिति खराब है।


संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में पिछले एक वर्ष से सिटी स्कैन मशीन खराब पड़ी है। नए मशीन के लिए प्रक्रिया जारी है। वहीं सिटी स्कैन मशीन खराब होने के कारण मरीजों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा आउट सोर्सिंग की व्यवस्था की गई है। इसका भुगतान मेडिकल कॉलेज अस्पताल द्वारा किया जाता है।

इसके लिए आरएसबीवाई से अस्पताल को राशि उपलब्ध कराई जाती है। 40 प्रतिशत राशि मुख्यमंत्री विकास निधि में जमा हो जाती है। वहीं २५ प्रतिशत स्टाफ पर खर्च हो जाता है। ३५ प्रतिशत धनराशि जीवन दीप समिति में जमा होती है।

वहीं प्रबंधन को एक सिटी स्कैन पर आउट सोर्सिंग सेंटर को 585 रुपए की अतिरिक्त राशि का भुगतान करना पड़ता है। यह भुगतान जीवनदीप समिति द्वारा होता है। इससे जीवनदीप समिति पूरी तरह कंगाल हो गई है।


कर्मचारियों का कैसे होगा भुगतान
जिला अस्पताल की जीवन दीप समिति की आर्थिक स्थिति खराब होने से प्रबंधन के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी रुपए नहीं बच रहे हैं। वहीं कर्मचारियों का 11 लाख रुपए वेतन का भुगतान करना है। जीवन दीप समिति के तहत कुल 113 कर्मचारी नियुक्त हैं।


सफाई, सुरक्षा व अन्य सेवाएं अब दिए जाएंगे ठेके पर
चिकित्सा शिक्षा संचालक ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन पीएम लुका को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि डायट्री सर्विसेस ( राशन व्यय), विशेष सेवाएं हेतु व्यय (बायो मेडिकल वेस्ट एकत्रीकरण, परिवहन एवं डिस्पोजल), सिक्योरिटी सुविधा, हाउस कीपिंग व डायलिसिस, रेडियोलॉजी सेवाओं को अनुबंधन पर दिया जाए। इसके लिए डीन पीएम लुका ने सहमति प्रदान कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग