26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये मूवी देखने टॉकिज में उमड़ी थी भीड़, आधे घंटे बाद ही दर्शकों ने जमकर की तोडफ़ोड़, बुलानी पड़ी पुलिस

KGF-2 movie: शहर के टाइम आउट सिनेमा हॉल (Time out cinema hall) में दर्शकों द्वारा तोडफ़ोड़ किए जाने की घटना के बाद संचालक ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने मूवी (Movie) देखने पहुंचे लोगों को समझाइश देकर मामला कराया शांत

2 min read
Google source verification
KGF-2 movie

Time out cinema hall,Time out cinema hall,Time out cinema hall

अंबिकापुर. KGF-2 movie: शहर के एक सिनेमा हॉल में गुरुवार की दोपहर मूवी देखने दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ी थी। मूवी को आधा घंटे ही हुए थे कि अचानक तकनीकी खराबी आने से वह रुक-रुक कर चलने लगी। यह देखते ही दर्शक हो हल्ला करने लगे। संचालक द्वारा उनसे कहा गया कि तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हो रहा है लेकिन दर्शकों को तो मूवी (KGF-2 movie) देखना था। मूवी दोबारा चालू कराने के बाद भी वही स्थिति बनी रही। इसके बाद दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सिनेमा हॉल में तोडफ़ोड़ शुरु कर दी। सिनेमा हॉल संचालक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्शकों को शांत कराया और पैसे वापस लौटवाए।


केजीएफ पार्ट-टू मूवी रिलीज होते ही अंबिकापुर के कृष्णानगर स्थित टाइम आउट सिनेमा हॉल में पहला शो लगाया गया था। इस मूवी को देखने काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। टिकट कटाकर करीब आधे घंटे तक मूवी देखा ही था कि तकनीकी खराबी के कारण सिनेमा रूक-रूक कर चलने लगा।

यह दर्शकों को रास नहीं आया और हंगामा करना शुरू कर दिया। सिनेमा हॉल संचालक द्वारा तकनीकी खराबी होने का हवाला देने के बाद भी दर्शक शांत नहीं हुए।

दर्शकों का कहना था कि दोबारा फिल्म शुरू कराई जाए। दर्शकों की मांग पर सिनेमा हॉल संचालक ने दोबारा मूवी चलाई लेकिन इसके बाद भी फिल्म सही से नहीं चल रही थी। इससे नाराज दौरान दर्शकों ने सिनेमा हॉल में तोडफ़ोड़ करना शुरू कर दिया।


बुलानी पड़ी पुलिस
दर्शकों को उग्र होता देख हॉल के संचालक ने इसकी जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र दर्शकों को शांत कराया। तोडफ़ोड़ किए जाने से सिनेमा हॉल को नुकसान पहुंचा है।


टिकट के पैसे करने पड़े वापस
दर्शकों का गुस्सा देखते हुए पुलिस के कहने पर सिनेमा हॉल के संचालक द्वारा सभी टिकट का पैसा वापस किया गया। गौरतलब है कि केजीएफ पार्ट वन के बाद पार्ट-2 को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। मूवी रिलीज होने का इंतजार लोगों को बेसब्री से था।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग