
Gandhinagar police station
अंबिकापुर. शहर के अजिरमा स्थित बुधवारी बाजार के पास से 19 जनवरी की रात 2 युवकों का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। अपहृत (Kidnapping) एक युवक ने पत्नी के मोबाइल पर फोन कर बताया कि बदमाश उनका अपहरण कर ट्रेन में बैठाकर ले जा रहे हैं और घर से पैसे मंगाने की बात कह रहे हैं। रुपए नहीं देने पर दोनों को जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं।
घरवालों ने डर से 2 मोबाइल नंबर पर फोन पे के माध्यम से 35 हजार रुपए फिरौती भी डाल दिया। इसके बावजूद बदमाशों ने दोनों को नहीं छोड़ा है। इधर परिजन मामले की रिपोर्ट मंगलवार को गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी दिनेश मरावी पिता इंदर साय मरावी 19 जनवरी की शाम करीब 6-7 बजे अंबिकापुर (Kidnapping) जाने की बात कहकर घर से निकला था।
इसके बाद रात करीब 12 बजे दिनेश ने अपने मोबाइल से अपनी पत्नी को फोन किया और बताया कि वह अपने दोस्त काबिल अंसारी के साथ रात करीब 9 बजे अजिरमा स्थित बुधवारी बाजार के पास था।
इसी बीच अज्ञात लोग आए और हम दोनों का अपहरण (Kidnapping) कर रेलवे स्टेशन ले गए। वहां से ट्रेन में बैठाकर कहीं ले जा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि अपने घर से पैसे की मांग करो, वरना दोनों को जान से मारकर फेंक देंगे।
पति व उसके दोस्त के अपहरण (Kidnapping) किए जाने की जानकारी मिलने पर दिनेश की पत्नी ने घटना की जानकारी अपने ससुर को दी। परिजन डरकर दिए गए 2 मोबाइल नंबर पर 15 हजार व 20 हजार रुपए डाल दिए। इसके बाद दिनेश का मोबाइल बंद बता रहा है।
वहीं दिनेश के दोस्त काबिल अंसारी के मोबाइल से फोन कर और फिरौती की मांग की जा रही है। दोनों दोस्तों को अब तक पता नहीं चल पाया है। इधर दिनेश के पिता इंदर मरावी ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 140(1) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
गांधीनगर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख का कहना है कि 2 युवकों के अपहरण (Kidnapping) की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। डर कर परिजन ने 35 हजार रुपए भी दे दिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
Updated on:
21 Jan 2025 08:55 pm
Published on:
21 Jan 2025 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
