19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video story; धान के बदले अन्य फसल लेने किसानों से ले रहे सहमति पत्र

छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त निर्देशानुसार विकासखंड उदयपुर के कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा विगत कुछ दिनों से लगातार कृषि चौपाल का आयोजन सभी 59 पंचायतों में करने का लक्ष्य रखा गया है। कृषि विभाग के अधिकारी धान के अलावा अन्य फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य तथा लोगों के किसानों की आय में वृद्धि को लेकर उन्हें लगातार समझाइश देकर धान के अतिरिक्त अन्य फसल लेने की बात कर रहे हैं।

Google source verification

उदयपुर। छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त निर्देशानुसार विकासखंड उदयपुर के कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा विगत कुछ दिनों से लगातार कृषि चौपाल का आयोजन सभी 59 पंचायतों में करने का लक्ष्य रखा गया है। कृषि विभाग के अधिकारी धान के अलावा अन्य फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य तथा लोगों के किसानों की आय में वृद्धि को लेकर उन्हें लगातार समझाइश देकर धान के अतिरिक्त अन्य फसल लेने की बात कर रहे हैं।

इसी कड़ी में ग्राम खरसुरा में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में कृषि विभाग में संचालित सभी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कृषकों को वर्मी खाद की उपयोगिता बताते हुए अधिक से अधिक वर्मी खाद का उपयोग करने हेतु सुझाव दिया गया।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत धान के बदले अन्य फसल लेने हेतु सहमति पत्र लिया गया। उन्नत बीज, मिलेट मिशन के तहत रागी, कोदो फसल लेने हेतु सुझाव दिया गया। चौपाल में ग्राम के सरपंच, उप सरपंच, पंच, नोडल अधिकारी अमित बंसल, राधा कृष्णन, कृष्ण, प्रदीप कुमार शर्मा, कृषक मित्र मनुक व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़