30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरे चरण का मतदान खत्म सरगुजा में पिछली बार से कम हुआ मतदान,पढ़ें दिनभर की सभी महत्वपूर्ण खबरे पढ़िए 10 पॉइंट में

2014 में सरगुजा में 75.92 फीसदी मतदान हुआ था।इसी तरह 2009 में भी यहां लोगों ने मतदान में हिस्‍सा लेते हुए 61.62 फीसदी मतदान किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Sarguja lok sabha election 2019

तीसरे चरण का मतदान खत्म सरगुजा में पिछली बार से कम हुआ मतदान,पढ़ें दिनभर की सभी महत्वपूर्ण खबरे पढ़िए 10 पॉइंट में

सरगुजा. आज छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया। छत्तीसगढ़ में ओवरआल 64.03 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं सरगुजा में 2014 की अपेक्षा कम मतदान हुआ है। 2014 में सरगुजा में 75.92 फीसदी मतदान हुआ था।इसी तरह 2009 में भी यहां लोगों ने मतदान में हिस्‍सा लेते हुए 61.62 फीसदी मतदान किया था।2019 में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में कुल 70.91 प्रतिशत मतदान हुआ।

सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा 2004 से लगतार जीत हासिल करती रही है। इस बार यहां से मौजूदा सांसद कमलभान सिंह मराबी का टिकट काटकर रेणुका सिंह सरुता को भाजपा ने प्रत्‍याशी बनाया है। मराबी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 5 लाख 85 हजार 336 वोट हासिल किए थे। जबकि कांग्रेस के राम देव राम को 4 लाख 38 हजार 100 वोटों से संतोष करना पड़ा था। हालांकि पिछले विधानसभा चुनावों में यहां से भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान खत्म । छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए । प्रदेश की रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा सीट पर वोटिंग हुई । छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों के कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता थे । रायपुर में 2343 मतदान केंद्र बनाए गए थे । रायपुर में कुल 25 उम्मीदवार मैदान में हैं । सुरक्षा के लिए हजारों जवानों की तैनाती की गई थी ।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग