
3 बजे तक हुआ 53.79 प्रतिशत हुआ मतदान, सरगुजा लोकसभा सीट से जुडी सभी महत्वपूर्ण खबरे पढ़िए 10 पॉइंट में
सरगुजा. सरगुजा लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें सरगुजा जिले की अंबिकापुर, सीतापुर, लुंड्रा, बलरामपुर जिले की सामरी और रामानुजगंज-बलरामपुर, सूरजपुर जिले की प्रतापपुर, प्रेमनगर व भटगांव विधानसभा शामिल हैं।लोग वोट डालने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं। मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।यहां के उम्मीदवारों की किस्मत 15 लाख 23 हजार मतदाता लिखने जा रहे हैं।
1.3 बजे तक हुआ 59.72 प्रतिशत हुआ मतदान।
2. 1.30 बजे तक 46.91 प्रतिशत हुआ मतदान ।
3. 11 बजे तक 27.71 प्रतिशत हुआ मतदान ।
4. सरगुजा लोकसभा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, वोट नहीं करने की दी थी चेतावनी ।
5. अंबिकापुर के मतदान केंद्र क्रमांक 72 और मतदान केंद्र 94 और में भी ईवीएम मशीन खराब हो गया था ।
6. सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर निवासी 104 वर्षीय कनक रानी दत्ता ने भी वोट डाला।
7. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव,राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम,खेलसाय सिंह और रेणुका सिंह ने भी किया मतदान ।
8. भाजपा ने रेणुका सिंह और कांग्रेस ने खेलसाय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
9. लोकसभा के 2004, 2009 और 2014 चुनावों में सरगुजा सीट पर बीजेपी ही जीतती आ रही है।
10. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 75.92 फीसदी मतदान हुआ था।
Updated on:
23 Apr 2019 05:03 pm
Published on:
23 Apr 2019 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
