3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना नंबर की बाइक से ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे 2 नकाबपोश समेत 3 बदमाश, फिर कट्टे की नोंक पर की 40 हजार की लूट

Loot: देर शाम पहुंचे 3 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, शोर मचाने पर जान से मारने की दी धमकी, वारदात को अंजाम देकर हो गए फरार

2 min read
Google source verification
बिना नंबर की बाइक से ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे 2 नकाबपोश समेत 3 बदमाश, फिर कट्टे की नोंक पर की 40 हजार की लूट

Demo pic

अंबिकापुर. किराना दुकान व ग्राहक सेवा केन्द्र से सोमवार की शाम को तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसा डांडग़ांव की है। बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकान में रखे 40 हजार रुपए लूटकर (Loot) फरार हो गए हैं।

दुकान संचालक ने इसकी रिपोर्ट उदयपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 34, 342 व 392 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। (Loot)


सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसा डांडग़ांव निवासी राम सिंह गांव में ही किराना दुकान व ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है। 13 जुलाई की शाम 7.40 बजे 3 अज्ञात बदमाश दुकान में पहुंचे, इसमें दो अपना मुंह रूमाल से बांधे हुए थे और एक व्यक्ति का चेहरा खुला था। एक बाहर ही बाइक के पास खड़ा था।

पहले एक बदमाश अंदर आया व संचालक को अपने आधार कार्ड से पैसा निकालने को बोला। दुकान संचालक ने उसको आधार नम्बर बताने को कहा, उसी समय बदमाश ने कट्टा दिखाया और दुकान संचालक के कान में सटा दिया और बोला पूरा पैसा निकाल कर दो। (Loot in Surguja)

इस दौरान बदमाश ने धमकी दी कि अगर चिल्लाओगे तो जान से मार देंगे। इसके बाद दूसरा साथी कट्टा दिखाते हुए दुकान के अन्दर घुस गया और काउंटर में रखे लगभग 40 हजार रुपए व दो मोबाइल फोन लूट (Loot) लिया।


दुकान का शटर बंद कर भाग गए
वारदात के दौरान दुकान में सामान लेने पहुंचे एक व्यक्ति को भी वहां उपस्थित बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान के अंदर कर बाहर से शटर बन्द कर दिये और वहां से तीनों अपने बिना नंबर की बाइक से भाग गए। बाद मे शोर करने पर बहुत लोग इक_ा हो गये।

कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन पकडऩे में सफलता नहीं मिली। दुकान संचालक राम सिंह ने इसकी रिपोर्ट उदयपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 34, 342 व 392 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग