
Lovely Gupta
अंबिकापुर. शहर के कई ऐसे गरीब जिन्हें भूखे पेट सोना पड़ता है। ऐसे गरीबों की चिंता कर उनके भोजन की व्यवस्था करने वाली इंडियन रोटी बैंक की को-ऑर्डिनेटर लवली गुप्ता की सोमवार की रात गढ़वा से पहले अनराज घाटी पर हुए बस हादसे में मौत हो गई।
शुरू से ही समाज सेवा के क्षेत्र में आगे रहने वाली लवली व उनके पति प्रमोद गुप्ता के मौत की खबर जैसे ही शहर पहुंची, इंडियन रोटी बैंक के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने इसे इंडियन रोटी बैंक के लिए काला दिवस घोषित कर दंपति को श्रंद्धाजलि दी। इधर पति-पत्नी की अर्थी एक साथ उठी तो मोहल्ले के लोग रो पड़े।
दरअसल प्रमोद गुप्ता व लवली गुप्ता का पूरा परिवार गढ़वा के अग्रवाल मोहल्ले में अपने भांजे के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। प्रमोद गुप्ता के अन्य भाई व परिवार के लोग पापुलर बस में टिकट नहीं मिलने की वजह से दस मिनट बाद गढ़वा की तरफ जाने वाली शिवम बस में सवार होकर रवाना हुए थे।
चूंकि प्रमोद गुप्ता बड़े भाई थे, और उन्हें विवाह के आयोजन में सुबह शामिल होना अनिवार्य था। इसकी वजह से वे पत्नी लवली गुप्ता, पुत्री भूमि गुप्ता व पुत्र प्रतीक गुप्ता के साथ पापुलर बस से रवाना हो गए थे। मंगलवार को ही सभी विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होने थे। इसी बीच झारखंड के रंका-गढ़वा मार्ग पर अन्नराज घाट मोड़ पर बस पलट गई।
इसमें लवली गुप्ता, उनके पति प्रमोद गुप्ता समेत 5 की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर दूल्हा भी वहां पहुंच गया था। इस हादसे से शादी की खुशियां भी मातम में बदल गईं। गौरतलब है कि बस हादसे में लवली गुप्ता, उनके पति समेत 5 लोगों की मौत हो गई है।
गमगीन माहौल में दाह संस्कार
बस हादसे में मृत पति-पत्नी प्रमोद गुप्ता व लवली गुप्ता की अर्थी जब एक साथ उठी तो पूरा मोहल्ला रो उठा। हर किसी के आंख में आंसू थे। गमगीन माहौल में स्थानीय मुक्तिधाम में पति-पत्नी का दाह संस्कार हुआ। हादसे से परिजन सदमे में हैं।
Published on:
25 Jun 2019 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
