6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mainpat bauxite mines: मैनपाट में संचालित 2 बाक्साइट खदानों का विधायक ने किया निरीक्षण, बोले- दोनों को सील करो

Mainpat bauxite mines: नियम विरुद्ध खदान संचालित होते देख दिए निर्देश, कहा- लंबे समय से मजदूरों को नहीं किया गया मजदूरी का भुगतान, गड्ढे खोदकर छोड़े गए

2 min read
Google source verification
Mainpat bauxite mines

Sitapur MLA inspected bauxite mines

अंबिकापुर। सीतापुर विधायक ने मैनपाट में संचालित 2 बाक्साइट खदानों (Mainpat bauxite mines) को सील करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल विधायक मैनपाट में 7 से 9 जुलाई तक भाजपा सांसद, विधायकों के होने वाले प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां संचालित 2 बाक्साइट खदानों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद उन्होंने दोनों खदानों को सील करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से विख्यात मैनपाट अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। वहीं यहां बाक्साइट (Mainpat bauxite mines) का भी पर्याप्त भंडार है। लंबे समय से यहां से बाक्साइट का खनन कंपनियों द्वारा किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बाक्साइट खनन कर कंपनियां मुनाफा कमाती रहीं, लेकिन न तो मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है और न ही नियम-कानूनों का पालन किया जा रहा है। बाक्साइट खनन कर जगह-जगह गड्ढे छोड़ दिए गए हैं।

बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर गया है, ऐसे में यह यहां के लोगों के लिए कई बार खतरनाक साबित हो चुका है। इसी बीच सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मैनपाट के केसरा व पथरई में संचालित 2 खदानों (Mainpat bauxite mines) का निरीक्षण किया। नियम विरुद्ध संचालित पाए जाने पर उन्होंने दोनों खदानों को सील करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Digital arrest: सीआरपीएफ SI को 17 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 22 लाख की ठगी, गिरवी रखे पत्नी के जेवर, तोडऩी पड़ी बेटे की एफडी

Mainpat bauxite mines: अधिकारियों को लगाई फटकार

बाक्साइट खनन (Mainpat bauxite mines) करने वाली कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को वेतन, मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं करने तथा घायल होने पर उपचार नहीं कराने की शिकायत सीतापुर विधायक से की गई थी।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने देखा कि बाक्साइड निकालने के बाद उसमें मिट्टी की फिलिंग नहीं कराई गई है। इस पर उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।