25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाद्य मंत्री बोले- मैनपाट को कॉमर्शियल हब बनाकर स्थानीय उत्पादों की होगी ब्रांडिंग, 50 कुंभकारों को बांटा विद्युत चाक

Mainpat: मैनपाट के ग्राम केसरा में मांझी समुदाय के लिए बनने वाले सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन, मंत्री (Food Minister) ने कहा- मैनपाट में स्पीड मार्केट (Speed market) बनाने पर चल रहा विचार

2 min read
Google source verification
खाद्य मंत्री बोले- मैनपाट को कॉमर्शियल हब बनाकर स्थानीय उत्पादों की होगी ब्रांडिंग, 50 कुंभकारों को बांटा विद्युत चाक

Minister distributed electric chak

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत (Minister Amarjeet Bhagat) शनिवार को मैनपाट के कमलेश्वर पुर स्थित शबरी एम्पोरियम के पास हस्त शिल्प विकास बोर्ड द्वारा आयोजित विद्युत चाक वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान 50 कुंभकारों को विद्युत चाक (Electric chalk) वियरित किया गया। इसके साथ ही ग्राम केसरा में 10 लाख रुपये से बनने वाले मांझी समुदाय के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पाट क्षेत्र ऊंचे स्थान को कहा जाता है और ऐसे ही ऊंचे स्थान पर मैनपाट स्थित है। मैनपाट (Mainpat) अपने भौगोलिक स्थिति के अनुसार विकास की ऊंचाई को प्राप्त करेगा। पर्यटन विकास के लिए यहां ट्राइबल विलेज का निर्माण किया जा रहा है।

आने वाले पर्यटकों (Tourists) को ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्था होगी। इसके साथ ही मैनपाट के सभी पर्यटन प्वाईंट पर कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन होगा जिससे पर्यटक आकर्षित होंगे और मैनपाट की रौनक बढ़ेगी। इन कल्चरल प्रोग्राम के लिए निर्धारित टिकट लगाएं जाएंगे जिससे स्थानीय लोगों को आय प्राप्त होगी।

मंत्री ने कहा कि मैनपाट को कामर्शियल हब बनाकर स्थानीय उत्पादों की ब्राडिंग की जाएगी। इसके साथ ही यहां स्पीड मार्केट बनाने पर विचार किया जा रहा है। इस मार्केट में मैनपाट में निर्मित समान उपलब्ध होंगे जिसे बाहर से आने वाले पर्यटक स्मृति के रूप में खरीद कर साथ ले जाएंगे।

इस काम में स्व सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ा जाएगा, जिससे एक बड़े तबके को रोजगार मिलेगा और आर्थिक रूप से सशक्त होगें।

इस अवसर पर ग्रामोद्योग विभाग के संचालक सुधाकर खलखो, जनपद अध्यक्ष उर्मिला खेस, उपाध्यक्ष आशा यादव, जिला पंचायत सदस्य सुनील बखला, जनपद सदस्य दूधनाथ यादव, तिलक बेहरा, अटल यादव, एसडीएम दीपिका नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


आदिवासी संस्कृति को रखना होगा जिंदा
उन्होंने कहा कि सरगुजा में आदिवासी संस्कृति की विशाल धरोहर है। इस धरोहर को जिंदा रखना होगा नहीं तो धीरे-धीरे गांव की पहचान समाप्त हो जाएगी। संस्कृति को बचाने के लिए ग्राम उद्योग विभाग को बड़े पैमाने पर वाद्ययंत्र मांदर बनाने का जिम्मा दिया जाएगा। इसके बाद क्षेत्र के सांस्कृतिक समूहों को मांदर का वितरण भी किया जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग