30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mainpat Ultapani: मैनपाट के उल्टापानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज, उल्टी दिशा में बही कागज की नाव, उल्टी चली एसपी की कार, आप भी देखें Video

Mainpat Ultapani: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैनपाट में स्थित रहस्यमयी स्थल का उठाया लुत्फ, एसपी की कार में बैठे तो चढ़ान की ओर चलने लगी न्यूट्रल गाड़ी, लगाया सिंदूर का पौधा

2 min read
Google source verification
Ultapani

उल्टापानी में कागज की नाव चलाते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Photo- Patrika)

अंबिकापुर। मैनपाट में प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। उन्होंने यहां सांसद-विधायकों की क्लास लेने के बाद मैनपाट के टूरिस्ट स्पॉट्स का भ्रमण किया। वे रहस्यमयी स्थल उल्टापानी (Mainpat Ultapani) पहुंचे। यहां उन्होंने पानी में कागज की नाव डाली तो वह उल्टी दिशा (चढ़ान की ओर) में बहने लगी। जब वे इसी जगह पर एसपी की कार में सवार हुए तो वह भी उल्टी दिशा में चलने लगी। इसका उन्होंने लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘सचमुच, अद्भुत है हमर छत्तीसगढ़।’

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैनपाट प्राकृतिक रूप से खूबसूरत तो है ही, साथ में यहां रहस्यमयी स्थल भी हैं। उल्टापानी जैसी चीज मैंने पहली बार देखा। यह चमत्कार (Mainpat Ultapani) है। वैज्ञानिक रीजन क्या है, इसका पता करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस स्थल को संजोने के अलावा इसे प्रचारित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उल्टापानी (Mainpat Ultapani) में नाव बहाकर बचपन की याद ताजा हो गई। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद स्व-सहायता समूह की महिलाओं से भी बातचीत की। महिलाओं को उन्होंने लखपति दीदी बनाने की बात भी कही।

Mainpat Ultapani: लगाया सिंदूर का पौधा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उल्टापानी (Mainpat Ultapani) का लुत्फ उठाने के बाद उन्होंने यहां सिंदूर के पौधे का रोपण किया।

इस दौरान सीएम विष्णु देव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, विनोद तावड़े, भारत सिंह सिसोदिया, कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी राजेश अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग