11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: Video: पैलेस के पास कुएं में महिला-पुरुष की औंधे मुंह पड़ी मिली लाश, पहुंची पुलिस

Man-woman dead body found into the well: पैलेस के पास ही कचरा व कबाड़ बीनकर जीवन निर्वाह करते थे दोनों, शराब के नशे में विवाद के बाद कुएं में गिरने की जताई जा रही संभावना

2 min read
Google source verification
Man-woman dead body found into the well

Man-woman dead body found into the well in Ambikapur

अंबिकापुर. Man-woman dead body found into the well: सरगुजा पैलेस व कोठीघर की दीवार से लगे कुएं में शनिवार की शाम महिला-पुरुष की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। आस-पास के लोगों ने लाश देख कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालने की प्रक्रिया शुरु की। घटनास्थल के पास ही रहने वाले लोगों का कहना है कि दोनों कचरा व कबाड़ बीनकर जीवन-यापन कर रहे थे। शराब के नशे में विवाद के बाद दोनों के कुएं में कूदने या गिरने की संभावना जताई जा रही है।


डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के पैलेस व कोठीघर से लगी दीवार के पास पुराना कुआं स्थित है। कुएं में बारिश का पानी लबालब है। कुएं का उपयोग नहीं होने से आस-पास के गैरेज सहित लोगों द्वारा उसमें कचरा भी फेंका जाता है।

शनिवार की शाम करीब 6 बजे कुएं से लगे गैरेज व दुकान के लोगों ने कुएं में महिला व पुरुष की औंधे मुंह पड़ी लाश देखी तो उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही टीआई राजेश सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला व एसडीओपी अखिलेश कौशिक भी घटनास्थल पहुंचे और जांच की। पुलिस द्वारा दोनों के शवों को रात करीब 7.15 बजे तक निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें: शादी का वादा कर तहसील का बाबू 6 साल से युवती से कर रहा था बलात्कार, अब मुकरा, धमकी भी दी


कबाड़ बीनते थे महिला-पुरुष
घटनास्थल के आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि मृत महिला-पुरुष शहर में घूम-घूमकर कचरा व कबाड़ बीनते थे। दोनों पैलेस के आस-पास ही झाला (झोपड़ी) में रहते थे। अक्सर शराब के नशे में दोनों विवाद करते रहते थे। दोनों कहां के रहने वाले हैं तथा क्या नाम है, इसका पता नहीं चल सका है।

संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार की रात दोनों शराब के नशे में विवाद करने के दौरान गिर या कूद गए होंगे। गौरतलब है कि इस घटना के 2 महीने पूर्व भी कबाड़ बीनने वाली एक महिला का शव कबाड़ बीनने वाले 2 युवकों ने पुराना बस स्टैंड स्थित दुकान के पास रखा था।