
Kidnappers arrested
लखनपुर. जिले में नाबालिग व युवतियों के साथ छेड़छाड़ व अपहरण की घटनाएं बढ़ी हैं। आलम ये है कि दिनदहाड़े अपराधी तत्वों द्वारा छेड़छाड़ व अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में नाबालिग व युवतियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। ऐसे ही मामले में शुक्रवार की सुबह एक नाबालिग लड़की को दिनदहाड़े जायलो कार में दो आरोपी अपहरण कर अपने साथ ले जा रहे थे।
घटना लखनपुर के हाईस्कूल मैदान के पास की है। हालांकि नाबालिग ने जब चीखना-चिल्लाना शुरू किया। आवाज सुनकर आरोपियों का पीछा ग्रामीणों ने किया तो वे नाबालिग को बीच रास्ते में छोड़ कर फरार हो गए। इधर पुलिस की सतर्कता ने आरोपियों को कुछ ही घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे एक नाबालिग अपने चाचा-चाची के साथ घर की बाड़ी से गोबर का खाद बोरे में भरकर अपने खेत में डालने ले जा रही थी। इसी बीच वह हाईस्कूल मैदान के पास लघुशंका करने रुक गई। इधर उसके चाचा-चाची बोरे में भरा खाद लेकर खेत की ओर आगे बढ़ गए।
तभी पीछे से जायलो कार में 2 व्यक्ति सवार होकर आये और नाबालिग को देख कर रुक गये। इसके बाद दोनों ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी। पीडि़ता जब तक कुछ समझ पाती इससे पहले ही आरोपी उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर बस्ती की ओर ले जाने लगे। इधर नाबालिग ने गाड़ी में चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। उसकी चीख सुनकर बस्ती के कुछ ग्रामीण जायलो वाहन का पीछा करने लगे।
ग्रामीणों को पीछा करता देख आरोपी नाबालिग लड़की को चिलबिलपारा के पास छोड़ कर फरार हो गये। वहीं पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उसे ग्राम पुहपुटरा से लहपटारा सिंगीटाना होते हुए चिलबिल पारा बस्ती के आखरी में छोड़ दिए। दोनों आपस में बात कर रहे थे की इसे दूसरे रास्ते लेकर जाते है।
लेकिन पीडि़ता के शोर करने और ग्रामीणों द्वारा पीछा करने की वजह से वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 366, 336क, 345, 34, 7, 8 पाक्सो एक्ट तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुट गई।
कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्तार
परिजनों ने घटना की शिकायत लखनपुर थाने में की। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी दीपक मिश्रा ने आरोपियों को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया। पीडि़ता द्वारा बताए गए हुलिए और जायलो वाहन के आधार पर आरोपियों की खोजबीन शुरू हुई। इसी बीच पुलिस ने दोनों को उनके रिश्तेदार के घर ग्राम सुखरी से धरदबोचा।
दोनों आरोपियों की पहचान बलराम चौधरी उम्र 34 वर्ष व चंद्रिका चौधरी उम्र 32 वर्ष दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सलका निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि चंद्रिका चौधरी सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में गला रेतने के मामले का भी आरोपी रह चुका है।
Published on:
01 Jun 2018 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
