6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर की शिवानी बनीं मिस प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ बेस्ट मॉडल, मिस इंडिया के लिए चयनित

Miss India: जेके फाउंडेशन द्वारा भिलाई में आयोजित प्रतियोगिता में शहर के ब्रम्हरोड निवासी शिवानी सोनी (Shivani Soni) ने जीता खिताब

less than 1 minute read
Google source verification
अंबिकापुर की शिवानी बनीं मिस प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ बेस्ट मॉडल, मिस इंडिया के लिए चयनित

Miss pride of Chhattisgarh Shivani Soni

अंबिकापुर. शहर की बेटी शिवानी सोनी (Shivani Soni) ने 2 दिन पहले ही भिलाई में हुए मिस प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ बेस्ट मॉडल का ताज जीता है। शिवानी सोनी मिनी गोल्फ की खिलाड़ी भी रह चुकी है।

उसने इस खेल में बेहतर प्रदर्शन कर कई पुरस्कार भी जीते हैं। सरगुजा की बेटी को मिस प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ बेस्ट मॉडल चुने जाने पर परिवार व जिलेवासियों ने उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ताज अपने नाम करने के बाद शिवानी सोनी का मिस इंडिया (Miss India) के लिए चयन कर लिया गया है।


जेके फाउंडेशन द्वारा 31 अक्टूबर को भिलाई के एक होटल में मिस प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश के 7 प्रतिभागी शामिल हुए थे।

इसमें सरगुजा से अंबिकापुर ब्रह्मरोड निवासी 20 वर्षीय शिवानी सोनी का भी चयन किया गया था। इसके बाद उन्होंने प्रतियोगिता में रैंप पर जलवा बिखेरा और सभी का दिल जीतने का काम किया।

उन्होंने 1 नवंबर को फाइनल प्रतियोगिता में मिस प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ (Miss pride of Chhattisgarh) बेस्ट मॉडल (Best model) का ताज अपने नाम कर लिया।


शिवानी का मिस इंडिया के लिए चयन
1 नवंबर को फाइनल प्रतियोगिता में मिस प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ बेस्ट मॉडल का ताज अपने नाम करने के बाद शिवानी सोनी का मिस इंडिया (Miss India) के लिए चयन कर लिया गया है। शिवानी ने बताया कि वह इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहीं हंै। उन्होंने बताया कि मिस इंडिया का आयोजन शिमला में दिसंबर महीने में होगा।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग