
victim
अंबिकापुर. कोरिया जिले के चरचा थाना अंतर्गत नगर निवासी एक महिला की माह भर पूर्व मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में स्थित कोविड वार्ड में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इधर परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला के आभूषण अस्पताल से चोरी हो गए हैं।
कई दिनों तक अस्पताल(Medical college hospital) का चक्कर काटने के बाद मृतिका के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात की, उनसे मिलकर उन्होंने मामले की जानकारी दी लेकिन चिकित्सा अधीक्षक से भी उन्हें कोई संतोषजनक आश्वासन नहीं मिला।
शनिवार को अस्पताल आए मृतिका के पति मुन्नालाल ने बताया कि उनकी पत्नी 55 वर्षीय उर्मिला को कोरोना संक्रमित होने के बाद गत 25 मई को मनेन्द्रगढ़ से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital Ambikapur) रेफर किया गया था जहां अगले दिन 26 मई की सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद जब मुन्नालाल अपने पुत्र के साथ कोविड वार्ड के बाहर पत्नी का शव लेने के लिये पहुंचा तो महिला के कान का झुमका तथा नाक की नथिया गायब थी।
इस संबंध में वहां उपस्थित मेडिकल स्टाफ से पूछताछ करने पर उन्होंने पल्ला झाड़ लिया तथा कागजी कार्यवाही के बाद उन्हें शव लेकर वहां से रवाना कर दिया गया। पत्नी की मौत पर भी उन्होनें चिकित्सकों द्वारा लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया तथा कहा कि महिला की स्थिति इतनी गंभीर नहीं थी कि दूसरे दिन ही मौत हो गयी।
अस्पताल से जारी पत्र में भी दूसरे व्यक्ति का नाम
महिला की मौत (Woman death) के बाद संयुक्त संचालक एवं चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय से जारी पत्र में मृतिका उर्मिला के संबंध में जो विवरण दिया गया है उसमें देवगन सिंह नामक रिश्तेदार का नाम लिखा गया है जिन्हें खुद मुन्नालाल तथा उनके पुत्र नहीं जानते।
उक्त पूरे मामले को लेकर मुन्नालाल तथा उनके पुत्र ने चिकित्सा अधीक्षक से भेंट की, इस पर अधीक्षक ने गहने चोरी के संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने तथा कागजी त्रुटी सुधरवाने की बात कहते हुए उन्हें लौटा दिया।
Published on:
04 Jul 2021 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
