
Veerbhadra Singhdeo death case
अंबिकापुर. Veerbhadra Singhdeo death case: धौरपुर हाउस के लाल सोमेश्वर सिंहदेव के पुत्र व लुंड्रा जनपद उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंहदेव उर्फ सचिन बाबा (Veerbhadra Singhdeo) की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। क्षेत्र के विधायक व जनप्रतिनिधियों ने सीएम को पत्र लिखकर उनकी मौत को संदेहास्पद (Suspected) बताया है। उन्होंने सीएम के नाम एसडीएम को पत्र सौंपकर न्यायिक जांच की मांग की है। गौरतलब है कि स्व. वीरभद्र सिंहदेव प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (CG Health Minister TS Singhdeo) के रिश्ते में भतीजे थे।
गौरतलब है कि वीरभद्र सिंहदेव उर्फ सचिन बाबा की 11 अगस्त की देर रात्रि दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। उनका शव 12 अगस्त को बिलासपुर के बेलगहना स्थित रेलवे पटरी के पास मिला था।
आशंका जताई जा रही थी कि गेट पर खड़े होने के दौरान पैर फिसलने से वे गिर गए होंगे और गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई होगी। इधर उनकी मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।
क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रीतम राम समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने सीएम के नाम एक पत्र लिखकर स्व. वीरभद्र सिंहदेव उर्फ सचिन बाबा की मौत को सस्पेक्टेड बताया है। उन्होंने सीएम (CM Bhupesh Baghel) के नाम लिखा पत्र एसडीएम को पत्र सौंपकर मामले में न्यायिक जांच (Judicial inquiry) की मांग की है।
ये जताया संदेह
जनप्रतिनिधियों का कहना है कि मीडिया के माध्यम से घटनास्थल की जो तस्वीर सामने आई थी, उसमें उनकी डेड बॉडी पटरी से करीब 15-20 फीट दूर मिली थी। यदि वे फिसलकर गिरते तो उनकी शव पटरी के आस-पास ही होना चाहिए था।
उनका कहना है कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन स्व. वीरभद्र की बोगी में जो भी यात्री सफर कर रहे थे, उना मोबाइल नंबर, लोकेशन तथा किस-किस स्टेशन पर उतरे उसकी जांच की जाए।
विधायक वृहस्पत पर हमले को लेकर आए थे सुखिर्यों में
वीरभद्र सिंहदेव उस वक्त सुखिर्यों में आए थे जब उनका नाम रामानुजगंज विधायक वृहस्पति सिंह के काफिले पर हमला हुआ था। इस मामले में उनको जेल भी हुई थी। इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से अपनी जान को खतरा बताया था।
Published on:
18 Aug 2022 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
