13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति को शक था कि पत्नी गैरमर्द के साथ भी होती है हमबिस्तर, रात में पिलाई शराब और कर दी बेरहमी से हत्या

Murder in illegal relation: इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच रात में हुई जमकर बहस, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
पति को शक था कि पत्नी गैरमर्द के साथ भी होती है हमबिस्तर, रात में पिलाई शराब और कर दी बेरहमी से हत्या

Demo pic

अंबिकापुर. एक युवक को लगता था कि उसकी पत्नी का अन्य युवक से भी अवैध संबंध (Illegal relation) है। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। सोमवार की रात दोनों शराब के नशे में थे और पति ने ये बात छेड़ दी।

इस बात पर दोनों के बीच जमकर बहस हुई। इसी बीच पति ने सब्बल से पहले उसके सिर पर वार कर दिया। जब पत्नी बेहोश हो गई तो लकड़ी से पीट-पीटकर उसकी बेरहमी से हत्या (Wife murder) कर दी। पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोटा, बांसडीह निवासी देवनाथ नगेशिया पिता सहरू (32) अपनी पत्नी कलेश्वरी व 3 बच्चों के साथ रहता है। उसे शक था कि उसकी पत्नी के गांव के ही किसी अन्य युवक से भी अवैध संबंध हैं। वह उसकी गैरमौजूदगी में उसके साथ हमबिस्तर (Illegal relation) होती है।

सोमवार की रात देवनाथ व उसकी पत्नी ने घर में ही शराब पी थी। इसी बीच पति ने उससे कहा कि उसका किसी अन्य युवक से अवैध संबंध है। यह बात सुनते ही पत्नी गुस्सा हो गई और पति को खरी-खोटी सुनाने लगी।

इस बात को लेकर दोनों के बीच इतना विवाद बढ़ गया कि पति ने पास ही रखे सब्बल से पत्नी के सिर पर वार कर दिया। इससे वह बेहोश होकर वहीं गिर गई।


लकड़ी से पीट-पीटकर मार डाला
पत्नी को बेहोशी की हालत में देखने के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने लकड़ी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह घर में ही सो गया।


पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की सूचना शंकरगढ़ पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंच गई। इसके बाद उसने पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पंचनामा व पीएम पश्चात मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया।


बच्चे हो गए अनाथ
युवक ने पत्नी की हत्या कर दी और इस आरोप में उसका जेल जाना तय है। ऐसे में उसके 3 छोटे बच्चों के सिर से जहां मां का साया उठ गया, वहीं पिता के प्यार से भी अब महरुम हो गए।

अंबिकापुर की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Ambikapur Crime


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग