30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 साल की महिला और 26 वर्ष का प्रेमी, दोनों ने की 55 वर्षीय प्रेमी की हत्या, बोरे में बांधकर फेंकी लाश

Murder in love affair: सप्ताह भर पूर्व घर से निकले अधेड़ की पोखरी में बोरी में बंधी मिली लाश की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने हत्या के आरोपी महिला व उसके युवा प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 min read
Google source verification
Murder in love affair

Murder accused arrested

अंबिकापुर/जयनगर. Murder in love affair: 55 वर्षीय विकलांग व्यक्ति की बोरे में बंधी लाख 3 दिन पूर्व पोखरी में तैरती मिली थी। इस मामले में पुलिस ने 40 वर्षीय महिला व उसके 26 वर्षीय प्रेमी को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। दरअसल महिला का मृतक के साथ पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच युवक की एंट्री हुई और महिला का उससे भी अवैध संबंध स्थापित हो गया। इसी बीच 25 अप्रैल को मृतक समेत तीनों ने मिलकर महिला के घर शराब पी। यहां युवक ने कहा कि जब हम दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है तो यह यहां बार-बार क्यों आता है। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और बोरी में बांधकर उसकी लाश एसईसीएल की पोखरी में फेंक दी थी।


सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमलापुर के क्वारी नंबर 7/8 की पोखरी में एक बोरे में बंधी ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर निवासी 55 वर्षीय दिव्यांग सुंदर साय राजवाड़े का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था। मामले में विवेचना के दौरान ग्रामीण की हत्या किए जाने की बात सामने आई थी।

संदेहियों की धरपकड़ कर पूछताछ किए जाने पर पुलिस को जानकारी मिली कि ग्राम कमलापुर निवासी 40 वर्षीय भगमेन बाई पिता कुलबुल राजवाड़े व गांव के ही 26 वर्षीय सोमार साय पिता रूपनारायण राजवाड़े के साथ मृतक घटना दिवस 25 अप्रैल को साथ में था। तीनों ने महिला के घर बैठकर शराब पी थी।

इसके पश्चात मृतक का आरोपी भगमेन बाई व सोमार साय के साथ विवाद हो गया था। इस पर आरोपियों द्वारा दिव्यांग सुंदर साय राजवाड़े की हत्या कर शव को बोरी में डालकर साक्ष्य छिपाने हेतु क्वारी में फेंक दिया गया था।

यह भी पढ़ें: Video: शराबबंदी पर मंत्री अमरजीत बोले- भाजपाई पहले शपथ पत्र दें कि हम न शराब पीते हैं न पीने का समर्थन करते हैं


प्रेम प्रसंग में हत्या
बताया जा रहा है कि आरोपी सोमार साय ने भगमेन से कहा था कि जब हमारा प्रेम प्रसंग है तो मृतक यहां बार-बार क्यों आता है, जबकि भगमेन का मृतक के साथ भी प्रेम प्रसंग था। यही विवाद शराब के नशे में बढ़ गया,

फिर सोमार साय व भगमेन ने मिलकर मृतक को मौत के घाट उतार शव को बोरी में डालकर क्वारी में फेंक दिया था। बिश्रामपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग