26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय खिलाड़ी नेहा का खेत में रोपा लगाते वीडियो हुआ था वायरल, पिता ने गिरवी रखी थी खेत, सांसद रेणुका ने की मदद

National player: केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने वीडियो कॉलिंग कर नेहा से की बात, भविष्य में हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

less than 1 minute read
Google source verification
राष्ट्रीय खिलाड़ी नेहा का खेत में रोपा लगाते वीडियो हुआ था वायरल, पिता ने गिरवी रखी थी खेत, सांसद रेणुका ने की मदद

Helped National player

अंबिकापुर. जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर बतौली तहसील के अधीन ग्राम कछारडीह में निवासरत राष्ट्रीय कुश्ती व तीरंदाजी खिलाड़ी (National player) नेहा कुजूर का परिवार के साथ खेत में रोपा लगाने का वीडियो सामने आया था। राष्ट्रीय खिलाड़ी के पिता ने खेत को गिरवी रख कर्ज लिया था।

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से नेहा कुजूर के परिवार की आर्थिक मदद की है।


गौरतलब है कि युवा खिलाड़ी नेहा कुजूर जिला व प्रदेश स्तर पर अपने खेल के माध्यम से कई मेडल जीत चुकी है व नेपाल में पिछले दिनों स्वर्ण पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने थाईलैंड जाने हेतु चयनित हुई थी, लेकिन नाबालिग होने व साथ में किसी भी अभिभावक के न होने की वजह से जाने से वंचित रही। (National player)

पिछले दिनों खेत में रोपा लगाते हुए परिवार सहित उसका फोटो व वीडियो सामने आया था। स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने नेहा के पिता द्वारा गिरवी रखे गए खेत के एवज में लिए गए कर्ज की अदायगी हेतु नगद धनराशि मुहैया कराई।

नेहा (National player) सहित पूरे परिवार ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात करके उनके प्रति अपना आभार जताया। वहीं केंद्रीय मंत्री ने भविष्य में और सहयोग का आश्वासन देते हुए खेल के माध्यम से पदक जीतकर क्षेत्र व देश का नाम रौशन करने हेतु नेहा को प्रेरित किया।


ये पहुंचे नेहा के घर
नेहा की मदद हेतु पहुंचे प्रतिनिधि मण्डल में बतौली भाजपा मण्डल अध्यक्ष रज्जूराम, सांसद प्रतिनिधि वेदांत तिवारी, सांसद प्रतिनिधि रोहिल गुप्ता, जिला भाजयुमो मंत्री दीपांकर गुप्ता, युवा भाजयुमो नेता शानू कश्यप, बृजेश मिश्रा व मंत्री के निज सचिव संजय सिंह मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग