
Maa Mahamaya mandir Ambikapur
अंबिकापुर. Navratri 2024: 2 दिन बाद शारदीय नवरात्र शुरु हो जाएगी। इस बार नवरात्रि (Navratri 2024) 3 से 11 अक्टूबर तक मनाई जाएगी। इसे लेकर देवी मंदिरों, शक्ति पीठों में तैयारियों शुरू हो गई हैं। सरगुजा की आराध्य देवी मां महामाया मंदिर व दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ उमड़ती है। मंदिरों में प्रज्जवलित होने वाले मनोकामना ज्योति कलश की बुकिंग भी अंंतिम चरण में है। इस बार इस पर भी महंगाई का असर देखा जा रहा है।
इस वर्ष तेल के ज्योति कलश में 200 तथा घी की ज्योत में 600 रुपए की बढोतरी की गई है। महामाया मंदिर में मनोकामना ज्योत जलाने (Navratri 2024) अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया व मलेशिया में रहने वाले अंबिकापुर मूल के अप्रवासी भारतीयों ने भी बुकिंग कराई है।
हम आपको बता दें कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष घृत ज्योति कलश के लिए 600 व तेल ज्योति कलश के लिए 200 रुपए की वृद्धि की गई है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम होता नजर नहीं आ रहा है। महामाया मंदिर में ज्योति कलश के लिए अब तक 3 हजार 400 से अधिक श्रद्धालु अपने नाम से रसीद कटा चुके हैं।
मां महामाया मंदिर में हर वर्ष शारदीय व चैत्र नवरात्रि (Navratri 2024) में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाते हैं। इसके लिए श्रद्वालु अपने-अपने नामों से बुकिंग कराते हैं। पिछले वर्ष तक मां महामाया मंदिर में घृत ज्योति कलश का रेट 1500 रुपए था। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि में इसे बढ़ाकर 2100रुपए कर दिया गया है। वहीं तेल ज्योति कलश का रेट 600 रुपए था। इसे बढ़ाकर 800 रुपए कर दिया गया है।
मां महामाया समिति (Navratri 2024) ने बताया कि इस वर्ष लगभग 6500 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाने की संभावना है। इसके लिए मंदिर में तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर की रंगाई पुताई का काम जोरों पर चल रहा है। वहीं इस वर्ष तेल व घी महंगे होने के कारण ज्योति कलश के रेट में वृद्धि की गई है।
सरगुजा की आराध्य देवी मां महामाया की आस्था विदेशों में भी है। विदेशी भक्तों ने भी इस वर्ष शारदीय नवरात्र (Navratri 2024) में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराने के लिए भी रसीद कटाई है।
अमेरिका में रहने वाली अप्रवासी भारतीय अंबिकापुर की मूल निवासी स्वाति पटेल ने अपनी बेटी दिया पटेल के नाम मनोकामना ज्योति कलश के लिए बुकिंग कराई है। इसी तरह इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया व मलेशिया में रहने वाले अप्रवासी भारतीय अंबिकापुर के मूल निवासियों ने भी महामाया मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश के लिए रसीद कटाई है।
Published on:
01 Oct 2024 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
