अंबिकापुर। सूरजपुर जिले में ग्राम पसला से लेकर ग्राम परसा केते तक 75 किलोमीटर की रेलवे लाइन बिछाई गई। इसमें 9 रेलवे क्रासिंग पर फाटक बनाए गए हैं, जिससे कोई दुर्घटना न हो। लेकिन फाटकों पर घोर लापरवाही बरती जा रही है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।
दरअसल रेलवे फाटक को बंद किए बिना ही मालगाडिय़ों का संचालन किया जा रहा है। फाटक के दोनों ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक खड़े रहते हैं, फाटक खुले रहते हैं और इसी दौरान मालगाडिय़ां गुजरती हैं। लोगों की सुरक्षा के साथ खुला खिलवाड़ किया जा रहा है।
फाटक के पास कोई कर्मचारी भी नजर नहीं आता है जो लोगों को रोक-टोक सके। इसी लापरवाही से कभी भी हादसा हो सकता है। ऐसे ९ फाटक हैं, जहां लापरवाही की जा रही है। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द यहां कर्मचारी तैनात किया जाए नहीं तो कोई भी हादसा हो सकता है। अगर कर्मचारी नहीं रखे गए तो गांव के लोगों द्वारा ट्रेनें रोकी जाएंगी।