25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Chhattisgarh Facts: छत्तीसगढ़ के शिमला में ‘न्यूट्रल कार’ सरपट भागती है चढ़ाई की ओर

संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से 50 किलोमीटर मैनपाट के बिसरपानी में उल्टापानी के बाद प्रकृति का एक और कारनामा, आंखे रह जाएंगी हैरान

Google source verification

अंबिकापुर. संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से 50 किलोमीटर दूर स्थित मैनपाट के बिसरपानी की धरती भी अजब-गजब है। क्या आपने कभी सुना है कि कार न्यूटल होने के बाद ढलान की ओर जाने के बजाए उल्टी दिशा में चढ़ाई की ओर ही खुद-बखुद चढऩे लगे। कहने-सुनने यह बात अजीब व असंभव लगती है लेकिन बिसरपानी में उल्टापानी (पहाड़ के ऊपर लगातार एक ही गति में चढ़ रहा पानी) के बाद ये भी कारनामा हो रहा है। गुरूत्वाकर्षण के ठीक विपरीत कार नीचे से अपने आप तेजी से पहाडऩुमा ऊंचाई की ओर बैक हो जा रही है। साइंस भी हैरान है और रिसर्च की बात कह रहा है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़