अंबिकापुर. संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से 50 किलोमीटर दूर स्थित मैनपाट के बिसरपानी की धरती भी अजब-गजब है। क्या आपने कभी सुना है कि कार न्यूटल होने के बाद ढलान की ओर जाने के बजाए उल्टी दिशा में चढ़ाई की ओर ही खुद-बखुद चढऩे लगे। कहने-सुनने यह बात अजीब व असंभव लगती है लेकिन बिसरपानी में उल्टापानी (पहाड़ के ऊपर लगातार एक ही गति में चढ़ रहा पानी) के बाद ये भी कारनामा हो रहा है। गुरूत्वाकर्षण के ठीक विपरीत कार नीचे से अपने आप तेजी से पहाडऩुमा ऊंचाई की ओर बैक हो जा रही है। साइंस भी हैरान है और रिसर्च की बात कह रहा है।