
Accused arrested
अंबिकापुर. Obscent video: सरगुजा पुलिस द्वारा महिला उत्पीडऩ संबंधी अपराधों के विरूद्ध अभियान गूंज चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत महिला उत्पीडऩ के मामले में एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया किया है। आरोपी एक महिला का अश्लील वीडियो (Obscene video) बनाकर मोबाइल पर भेज कर वायरल करने की लगातार धमकी (Threat to viral video) दे रहा था। अलग-अलग नंबरों से ब्लैकमेल कर उससे रुपयों की डिमांड कर रहा था। परेशान होकर महिला ने उसे सबक सिखाने की सोची और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन तथा अन्य तकनीक का उपयोग कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
एक महिला मणिपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका अश्लील वीडियो बना लिया गया है। उक्त वीडियो को उसने उसके मोबाइल पर भेजा, इसे देखकर वह परेशान हो गई।आरोपी अलग-अलग नंबर से कॉल कर उसे लगातार परेशान करते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
यही नहीं, उसने उससे रुपयों की भी डिमांड (Blackmail and demand rupees) की। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवचना में लिया। महिला उत्पीडऩ के मामले में एसपी भावना गुप्ता द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
मुंबई से आरोपी गिरफ्तार
सायबर सेल की मदद से पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी शिवम जायसवाल उर्फ सोनू निवासी भोईवाडा मुम्बई (महाराष्ट्र) की घेराबंदी कर हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना स्वीकार किया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दादर मुम्बई से ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर अम्बिकापुर लाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में चौकी प्रभारी मणिपुर सरफराज फिरदौसी, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय, आरक्षक शाहबाज अंसारी, मकरध्वज सिंह व साइबर सेल से सुयश पैकरा शामिल रहे।
Published on:
18 Sept 2022 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
