अंबिकापुर। सूरजपुर एसपी आई कल्याण एलिसेला के निर्देश पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी परिप्रेक्ष्य में बीते दिन थाना जयनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कार क्रमांक सीजी 10 एफ 0459 में एक व्यक्ति अम्बिकापुर की ओर से अवैध नशीले इंजेक्शन की बिक्री करने हेतु कार में रखकर सिलफिली की ओर आने वाला है।
इस पर पुलिस टीम ने ग्राम संजयनगर में घेराबंदी कर कार को पकडक़र उसमें सवार बासुदेव सरकार पिता प्रशांत सरकार उम्र 26 वर्ष निवासी रामानुजगंज के कब्जे से 81 नग एविल इंजेक्शन, 30 नग टी जेसिक इंजेक्शन व 49 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन जब्त किए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।
जब्त नशीले इंजेक्शन की कीमत ५० हजार बताई जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई वरूण तिवारी, राकेश यादव, आरक्षक राजकुमार पासवान, विकास मिश्रा व नीरज सिंह सक्रिय रहे।