अंबिकापुर। ओएलएक्स पर फर्जी विज्ञापन देकर ठगी करने के मामले में गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार शहर के महुआपारा निवासी राम विश्वकर्मा ने ओएलएक्स एप पर कार की बिक्री का विज्ञापन देखकर जब विक्रेता के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो अज्ञात व्यक्ति ने उसे झांसे में लेते हुए कुल ३१ हजार ७०० रुपए ठग लिए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने जांच करते हुए दिल्ली में दबिश देकर आरोपी अर्जुन गिरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उसे जेल दाखिल कर दिया है।