अंबिकापुर। सर्राफा दुकान संचालक रामानुजनगर निवासी चन्द्रदेव सोनी व प्रेमनगर निवासी बृजमोहन प्रसाद सोनी ने दुकान से सोने के जेवरात की उठाईगिरी की शिकायत अपने थाना क्षेत्रों में की थी। चंद्रदेव सोनी के दुकान से ६ नग मंगलसूत्र व बृजमोहन प्रसाद के दुकान से ५० ग्राम सोने का लॉकेट चोरी हो गए थे। दोनों मामलों में अपराध दर्ज कर पुलिस टीम जांच में जुटी थी।
टीम द्वारा दोनों ज्वेलर्स दुकान के सहित अन्य कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। विवेचना के दौरान साइबर सेल की भी मदद ली गई। इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वारदात में बुढ़ार शहडोल निवासी चोरों का हाथ है। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर संदेही यूसूफ अली जाफरे पिता फिरोज अली जाफरे उम्र 50 वर्ष निवासी बुढ़ार टिकरी टोला वार्ड क्रमांक 15 थाना बुढ़ार जिला शहडोल को पकड़ा।
पूछताछ में उसने 1 साथी के साथ मिलकर दोनों दुकानों में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि चोरी से पहले ज्वेलर्स दुकान की रेकी करते थे। फिर दुकान में सोने की जेवरात की खरीदी करने के दौरान दुकानदार का ध्यान भटकार जेवरात पर हाथ साफ करते थे। मामले में आरोपी की निशानदेही पर 1 नग मंगलसूत्र व 4 नग सोने का लॉकेट बरामद किया गया।
वहीं मामले में 1 आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर रूपेश कुंतल, थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, निर्मल राजवाड़े, बिसुनदेव पैंकरा, दीपक यादव, बेचूराम सोलंकी, धनंजय साहू, रामसागर साहू, मितेश मिश्रा, कौशलेन्द्र सिंह, पंकज पटेल, नरेन्द्र साहू व मानसाय सक्रिय रहे।