
जमीन विवाद में डंडे से पीटकर चाची की कर दी थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर। सामरीपाठ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जमीरापाठ के डम्भाटोली में 9 माह पूर्व जमीन विवाद को लेकर चाची की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि सामरीपाठ क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमीरा के डम्भाटोली निवासी बोडरा नगेशिया एवं उसके भाई जगदीश सहित अन्य के बीच जमीन का बंटवारा हो चुका है। लेकिन घर के समीप की जमीन को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था।
गत वर्ष 1 जून को जमीन विवाद को लेकर बोडरा की पत्नी मरंगी की उसके भतीजे पप्पू उर्फ पवन पिता जगदीश ने डंडे से बेदम पिटाई कर दी थी। सिर पर गम्भीर चोट लगने की वजह से मरंगी बेसुध होकर गिर पड़ी। परिजन उसे बेहोशी की हालत में कुसमी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिर यहां से भी उसे रायपुर के डीकेएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान 7 जून 2022 को उसकी मौत हो गई थी।
मृतका के क्रियाकर्म के बाद जब परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने सामरी थाने में पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि अभी रायपुर से मृतका की पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। इसी तरह से 6 माह गुजर जाने के बाद भी मामले में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो पाई इससे आरोपी का हौसला बुलंद था और वह आए दिन पीडि़त परिवार को धमकी दे रहा था।
जब उसके धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करने 27 दिसंबर 2022 को पीडि़त पक्ष सामरी थाने पहुंचा तो इन्हें बताया गया कि पीएम रिपोर्ट रायपुर से आने वाली है। इसके बाद आरोपी पर कार्रवाई होगी। लेकिन जब 9 जनवरी 2023 तक भी कोई कार्यवाही नहीं हुई इस मामले को लेकर पत्रिका द्वारा अपने 11 जनवरी २०२३ के अंक में ‘पिटाई से महिला की हो गई थी मौत, अब तक जुर्म दर्ज नही’ नामक शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया गया था।
तब इस मामले को संज्ञान में लेकर एसपी मोहित गर्ग, एएसपी सुनील नायक, निर्देशन एवं सामरी एसडीओपी डीके सिंह के मार्गदर्शन में सामरी पुलिस द्वारा त्वरित पहल करते हुए थाने से प्रधान आरक्षक राजेंद्र ध्रुव को रायपुर भेजा गया था। यहां धु्रव ने परिचित पुलिस कर्मी के सहयोग से कड़ी मशक्कत से मृतिका के पीएम रिपोर्ट सहित केस फाइल को ढूंढ निकाला।
रायपुर जाकर लानी पड़ी पीएम रिपोर्ट
सामरी थाने के प्रधान आरक्षक द्वारा रायपुर से पीएम रिपोर्ट व केस फाइल लाने के बाद मामले में सामरी थाने में पहले मर्ग कायम कर जांच विवेचना शुरू की गई। इसमें पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी 23 वर्षीय पप्पू उर्फ पवन नगेशिया के खिलाफ धारा 302, 452 के तहत जुर्म दर्ज कर शनिवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्यवाही में एएसआई आनंद मसीह तिर्की, फिलियुरिस टोप्पो, प्रधान आरक्षक राजेंद्र धुव, विजय टोप्पो, दशरथ कुजूर, आरक्षक जीवन किशोर तिग्गा व अनिल तिग्गा सक्रिय रहे।
Published on:
25 Mar 2023 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
