अंबिकापुर। दरिमा थाना क्षेत्र के कंठी में बड़े भाई की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल विक्षिप्त को घरवाले जंजीर से बांधकर रखते थे, पिछले कुछ दिनों से उसे खुला छोड़ रखा था। इसी दौरान उसने वारदात को अंजाम दे दिया। दरअसल अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम कंठी निवासी मृतक उर्मिला दास पिता स्व. बलिराम उम्र 40 वर्ष खेती-बाड़ी व मजदूरी करता था।
२ जून की रात वह घर में अपने विक्षिप्त छोटे भाई नवीन के साथ सोया हुआ था। बताया जा रहा है कि नवीन की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। इसी बीच सोने के दौरान विक्षिप्त नवीन ने अज्ञात कारणों से बड़े भाई के सिर पर टांगी से वार कर दिया।
आवाज सुनकर घर में मौजूद अन्य परिजन वहां दौडक़र पहुंचे तो उर्मिला लहूलुहान हालत में पड़ा था। फिर परिजनों द्वारा आनन-फानन में तत्काल गंभीर रूप से घायल को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में दरिमा पुलिस ने धारा ३०२ के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी नवीन दास उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पहले घर के लोग नवीन को जंजीर में बांधकर रखते थे। कुछ दिनों से उसे खुला छोड़ा था। कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा जॉन प्रदीप लकड़ा, राकेश मिश्रा, बैजनाथ लकड़ा, अभय चौबे, विवेक राय, संजय, राज व ओमप्रकाश शामिल रहे।