13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video story; जेल से छूटने के बाद ताबड़तोड़ चोरी की वारदात को दे रहा था अंजाम

अंबिकापुर। एसपी आई कल्याण एलिसेला ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को अपराध पर अंकुश लगाने, चोरी के मामले में आरोपियों की पतासाजी कर धरपकड़ करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में रामानुजनगर पुलिस ने 4 अलग-अलग स्थानों से 2 बाइक, 1 कार व एक घर से धान चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Google source verification

अंबिकापुर। एसपी आई कल्याण एलिसेला ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को अपराध पर अंकुश लगाने, चोरी के मामले में आरोपियों की पतासाजी कर धरपकड़ करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में रामानुजनगर पुलिस ने 4 अलग-अलग स्थानों से 2 बाइक, 1 कार व एक घर से धान चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

10 जून को ग्राम पटना निवासी होसराम सिंह ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 9 जून को घर को बंद कर घास काटने गया था। वापस आया तो घर का दरवाजा खुला और सामान बिखरा पड़ा था, करीब 25 किलो धान की बोरी गायब थी। आसपास के लोगों से पता चला कि बंधन सिंह चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 454, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की विवेचना के दौरान रामानुजनगर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी बंधन सिंह को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि करीब 2 माह पूर्व सूरजपुर जेल से छूटा है। छूटने के बाद ग्राम पोड़ी से फैशन प्रो बाइक चोरी किया, फिर पेट्रोल खत्म होने पर ग्राम सेन्दरी में एक गैरेज में खड़ा कर दिया। इसके करीब 10 दिन बाद रात में ग्राम कौशलपुर में एक हुंडई कार की चाबी रास्ते में गिरी, इसके सहारे वह कार को चोरी कर ग्राम तिलसिवां सूरजपुर के पास पेट्रोल खत्म होने पर छोड़ दिया।

फिर इसी दिन रात में गायत्री खदान में घुसकर बाइक स्टैंड से सीडी 100 एसएस बाइक चोरी कर राजापुर जंगल में बंद होने पर वहीं छोड़ दिया। वहीं 9 जून को पटना से 25 किलो धान चोरी कर बेचने के लिए खदान के पास छिपा दिया था जिसे आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया गया।

इसके अलावा ग्राम पोड़ी से चोरी हुई बाइक क्रमांक सीजी 15 सीजे 9436 को सेन्दरी से, कौशलपुर से चोरी हुई कार क्रमांक सीजी 16 सीजे 6607 को तिलसिवां से लावारिस हालत में बरामद किया गया। थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा गायत्री खदान से चोरी हुई बाइक क्रमांक सीजी 15 डी 0473 को राजापुर जंगल से बरामद किया गया।

इन चारों मामलों में आरोपी बंधन सिंह पिता चन्दभान सिंह उम्र 29 वर्ष ग्राम लांची को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एसआई सरफराज फिरदौसी, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक संजय सिंह राजपूत, राहुल गुप्ता, आरक्षक दीपक यादव, धनंजय साहू, गजेन्द्र पाल व विकास सिंह सक्रिय रहे।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़