अंबिकापुर. महिला उत्पीडऩ के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी नमन अरोरा द्वारा अंबिकापुर गांधीनगर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला को शादी करने का दबाव बनाते हुए फोन के माध्यम से गाली गलौज व बदनाम करने की नियत से आपत्तिजनक मैसेज भेजकर प्रताडि़त किया जा रहा था।
पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा धारा 509 (ख) , 67 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल दाखिल कर दिया है।