26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी में विज्ञापन देख महिला प्रोफेसर ने ऑर्डर की थ्रेडिंग मशीन, बात करते-करते लग गई 94 हजार की चपत

Online crime: ऑनलाइन सामान मंगाने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गई महिला, कोतवाली थाने में अपराध दर्ज

2 min read
Google source verification
टीवी में विज्ञापन देख महिला प्रोफेसर ने ऑर्डर की थ्रेडिंग मशीन, बात करते-करते लग गई 94 हजार की चपत

Demo pic

अंबिकापुर. निजी कॉलेज में कार्यरत एक महिला प्रोफेसर को ऑनलाइन थ्रेडिंग मशीन का ऑर्डर देना महंगा पड़ा। महिला सामान की डिलीवरी लेने के चक्कर में अपने खाते से 94 हजार रुपए गवां बैठी। महिला के पति ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।


शहर के एक व्यक्ति व उसकी पत्नी निजी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उन्होंने अपने घर में टाटा स्काई लगाया है। प्रोफसर की पत्नी एक सप्ताह पूर्व टीवी में 100 नंबर चैनल लगाकर देख रही थी। इस दौरान ऑनलाइन सामान मंगाने का एक विज्ञापन आया। विज्ञापन में देख कर महिला ने दिए गए नंबर पर कॉल कर थ्रेडिंग मशीन मंगाने ऑर्डर की।

डिलीवरी एक सप्ताह बाद करने व डिलीवरी होने के बाद पेमेंट करने को बोला गया। गुरुवार की सुबह महिला के मोबाइल पर कंपनी का फोन आया और बोला गया कि आपका सामान आ गया है।

इस दौरान महिला बोली कि कुछ देर बाद फोन कर मंगा लूंगी। इसके कुछ देर बाद पुन: दूसरे नंबर से कंपनी का फोन आया और कहा गया कि आपका सामान वापस चला गया है। अगर मंगाना है तो शुल्क पटाना पड़ेगा।

इसके लिए आपके मोबाइल पर एक लिंक भेज रहा हूं। इस दौरान महिला शुल्क पटाने के लिए दूसरे मोबाइल पर दिए गए लिंक को प्रोसेस करती रही। लिंक खोलने पर महिला के मोबाइल पर एनिडेक्स एप्प डाउनलोड हो गया। इस दौरान महिला ने एटीएम कार्ड का नंबर भी डाल दिया।


बात करते-करते कट गए 94 हजार रुपए
इसके बाद महिला कंपनी के कर्मचारी से बात कर ही रही थी और इधर तीन से चार बार में खाते से कुल 94 हजार रुपए कट गए। रुपए कटने के लगातार मैसेज आने पर महिला के होश उड़ गए।

उसने तत्काल इसकी जानकारी अपने पति को दी। पति के साथ बैंक जाकर पता किया तो उसके खाते से 94 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया है। महिला का पति ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।


दो मिनट में 36 हजार की ठगी
इधर गांधीनगर थाना क्षेत्र निवासी अजय कुमार चौधरी बुधवार को ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है। इसके खाते से ३६ हजार रुपए कट गया है। अजय अपने मोबाइल पर फोन पे चलाता है। काम नहीं करने पर उसने गूगल में जाकर टोल फ्री नंबर पर बात की।

इसके बाद उधर से रिटर्न कॉल आया और क्यूएस एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर आईडी पूछा और अजय का मोबाइल हैक कर लिया। इस दौरान 7 बार में अजय के खाते से कुल 36 हजार रुपए कट गए। उसने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग