Online swindle: रुपए लेने के बाद मोबाइल कर लिया था बंद, ठगी के शिकार युवक ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, पुलिस ने साढ़े 3 महीने बाद अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अंबिकापुर. Online swindle: अज्ञात व्यक्ति ने फरवरी 2023 में द ग्लोबल करेंसी नामक कंपनी में रुपए लगाने पर डबल करने का झांसा देकर लुंड्रा थाना क्षेत्र के एक युवक से 12 लाख 65 हजार 200 रुपए यूपीआई आईडी से ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए थे। इसके बाद उसने मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया था। ठगी के शिकार युवक ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने साढ़े 3 महीने बाद अंतरराज्यीय ठग गिरोह के 4 सदस्यों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ६४ हजार रुपए नगद, २ लैपटॉप व ६ मोबाइल बरामद कर चारों को जेल भेज दिया।
सरगुजा जिले के लुंड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेडिय़ा धौरपुर निवासी मुलायम सिंह यादव पिता महेश्वर यादव २४ वर्ष के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 20 फरवरी 2023 को कॉल आया था। फोन करने वाले ने खुद को द ग्लोबल करेंसी नामक कंपनी का व्यक्ति बताकर कहा कि मेरे कंपनी में रुपए इन्वेस्ट करने पर रकम दोगुनी की जाती है।
यह सुनकर मुलायम सिंह उसके झांसे में आ गया और रुपए डबल कराने के उद्देश्य से 20 से 25 फरवरी 2023 के बीच अलग-अलग किस्तों में कुल 12 लाख 65 हजार 200 रुपए यूपीआई आईडी से ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने अपना मोबाइल बंद कर दिया।
ठगी का शिकार होने पर मुलायम सिंह ने मामले की रिपोर्ट लुण्ड्रा थाने में दर्ज कराई। पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी थी। इसी क्रम में आईजी रामगोपाल यादव, प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था।
गुजरात के सूरत से 4 आरोपी गिरफ्तार
साइबर सेल की मदद से तकनीकी जानकारी प्राप्त होने पर टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूरत गुजरात रवाना हुई थी। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले में संदेही अर्जुन बेहरा 36 साल निवासी एकतानगर एक रोड सूरत थाना बराछा जिला सूरत गुजरात, कालू चरण आपाटा पिता सउरा आपाटा 33 वर्ष निवासी नंदियागोडा थाना कबिसूर्यानगर जिला गंजाम उडीसा,
युसूफ बना गाडावाला पिता आरून रशीद गाडावाला उम्र 32 साल निवासी रांदेर अमलीपुरा थाना रांदेर जिला सूरत गुजरात व साद आसिफ शेख पिता आसिफ शेख उम्र 29 साल निवासी रांदेर अमलीपुरा थाना रांदेर जिला सूरत गुजरात को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने घटना को कारित करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने चारों अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर सरगुजा लाई और इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक रजनीश सिंह, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर एएसआई दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक संतकुमार चौहान, सुधीर सिंह, आरक्षक बिरेन्द्र पैकरा, सुयश सिंह, बहादुर एक्का नरेश सिंह, संजय नागेश व अरविन्द तिवारी शामिल रहे।