
परशुराम जयंती पर मंदिर में विप्र समाज ने पूजा-अर्चना के बाद निकाली रैली
अंबिकापुर। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर शनिवार को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव नगर के विप्र समाज के लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित राम मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर प्रारंभ हो गया था। विप्र समाज के लोगों द्वारा भगवान परशुराम की प्रतिमा के साथ विशाल बाइक रैली निकाली गई।
राम मंदिर में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। परशुराम जयंती को लेकर विप्र समाज के लोगों में उत्साह देखते बन रहा था। बड़ी संख्या में नगर सहित दूरदराज गांवों से भी विप्र समाज के लोग भी कार्यकम में सम्मिलित हुए।
गौरतलब है कि विप्र समाज के द्वारा परशुराम जयंती को लेकर कई दिन पूर्व से तैयारियां प्रारंभ कर दी गईं थीं। इसके लिए कई बार बैठक भी आयोजित हुई। विप्र समाज द्वारा भव्य रूप से परशुराम जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विप्र समाज के विपिन पाठक एवं अनूप तिवारी सहित अन्य लोगों ने संबोधित करते हुए कहा समाज को इसी प्रकार एकजुटता होने की जरूरत है। समाज में सभी प्रकार के लोगों का उत्थान हो, ऐसा हम सबको प्रयास करना चाहिए। हम सबको समाज के सभी वर्गों को लेकर चलने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम को अरविंद दुबे, अवधेश उपाध्याय ने संबोधित करते हुए सभी लोगों परशुराम जन्मोत्सव की बधाई दी। परशुराम जन्मोत्सव के संयोजक विकास दुबे एवं संयोजक मनोज तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में नगर के विप्र समाज के साथ-साथ आसपास गांव के समाज के लोग सम्मिलित हुए। विप्र समाज के लोग समय-समय पर इसी प्रकार से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेंगे।
इस दौरान सुदर्शन दुबे, पारसनाथ पांडे, सुनील तिवारी, मनोज दुबे, सूर्यमणि पांडे, मधुसूदन चौबे, संतोष पांडे, राकेश पांडे, डॉ. राजीव तिवारी, ललन दुबे, डॉ. श्रवण कुमार पाठक, अनुपम पांडे, विकास तिवारी, दिवाकर द्विवेदी, प्रभाकर द्विवेदी, झालो पांडे, लवकेश पांडे, आनंद पांडे, द्वारिका पांडेय, ऋषि द्विवेदी, प्रदीप चौबे, रंजीत वैद्य, रमाकांत शर्मा, आशीष चौबे, आनंद चौबे, विनय पांडे, यशपाल दुबे, उदय शंकर शर्मा, दिनेश चौबे, लाल बिहारी चौबे, ललन दुबे, वेद प्रकाश तिवारी, आकाश तिवारी, दामोदर मिश्रा, दयावंत चौबे सहित बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजा तिवारी एवं आभार प्रदर्शन विकास दुबे, मनोज तिवारी द्वारा किया गया।
वरिष्ठजनों को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित
समाज में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले सूर्यमणि पांडे, अनूप तिवारी, रमाकांत शर्मा, विपिन पाठक, एनके तिवारी, मधुसूदन चौबे, विश्राम तिवारी, नवल उपाध्याय, ललन दुबे, धर्मजीत तिवारी, नंद कुमार वैद्य, संतोष पांडे को शॉल श्रीफल देकर विप्र समाज की ओर से सम्मानित किया गया।
नगर में पहली बार बृहद आयोजन
नगर में प्रत्येक वर्ष परशुराम जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे परंतु इस बार परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम की भव्यता देखते बन रही थी। वही विप्र समाज के लोगों में भी उत्साह देखा गया। आयोजन में नगर सहित आसपास गांव के बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे।
Published on:
22 Apr 2023 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
