23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवाली से पहले अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त, संचालक गिरफ्तार

Patakha factory: अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर शहर से लगे ग्राम भि_ीकला में चल रही थी अवैध पटाखे (Illegal patakha) की फैक्ट्री, डेढ़ लाख के पटाखे जब्त

2 min read
Google source verification
दीवाली से पहले अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त, संचालक गिरफ्तार

Illegal patakha

अंबिकापुर. दीपावली (Diwali) नजदीक आते ही पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्र में काफी दिनों से अवैध पटाखा फैक्ट्री (Illegal patakha factory) चलाई जा रही थी। इस फैक्ट्री में तरह-तरह के पटाखों का निर्माण कराया जा रहा था।

मुखबिर की सूचना पर स्पेशल टीम व मणिपुर चौकी पुलिस ने रविवार की शाम को संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। पुलिस ने 1 लाख 53 हजार के पटाखा व बारूद जब्त किया है। वहीं फैक्ट्री संचालक को भी गिरफ्तार किया है।


शहर से लगे भि_ीकला झूमरपारा में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री (Patakha factory) चलाई जा रही थी। एसपी टीआर कोशिमा, एडिशनल एसपी ओम चंदेल के निर्देश पर स्पेशल टीम व मणिपुर चौकी पुलिस ने सीएसपी के मार्गदर्शन में संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी में फैक्ट्री के अंदर काफी मात्रा में बारूद व तरह-तरह के निर्मित पटाखे पाए गए।

फैक्ट्री के अंदर कई लोग काम करते पाए गए। पूछताछ के दौरान श्रमिकों ने पुलिस को बताया कि उक्त फैक्ट्री मनोज कुमार मारू पिता रामनारायण मारू उम्र 38 वर्ष का है, जो कुंडला सिटी अंबिकापुर का निवासी है। पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखा व बारूद जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 286भादवि एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1984 की धारा 9(ख) के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। कार्रवाई में मुख्च रूप से विशेष टीम अंबिकापुर, मणिपुर चौकी प्रभारी ओम प्रकाश यादव, एएसआई विरेंद्र कुजूर, प्रधान आरक्षक प्रवीण राठौर, आरक्षक सियंबर दास, सुनील शामिल रहे।

भारी मात्रा में बारूद, पटाखे व निर्माण सामग्री (explosive) जब्त
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से सोरा 75 बोरी प्रत्येक में 50 किलो ग्राम भरा हुआ, गंधक 35 बोरी प्रत्येक में 50 किलो ग्राम भरा हुआ, सिल्वर रंग में एल्यूमिनियम पाउडर, ड्रम प्रत्येक 40 किलोग्राम एवं एक ड्रम खुला हुआ 20 किलोग्राम भरा हुआ, बड़ा वाला सुतली में बंधा पटाखा चार कार्टून प्रत्येक में 54 डिब्बा एवं एक डिब्बा में 1 पीस, आठ प्लास्टिक की बोरी में सुतली से बंधा हुआ मीडियम पटाखा प्रत्येक बोरी में 300 नग,

दो गुलाबी कार्टून में भरा हुआ बारूद की बत्ती करीब 3000 पीस, टॉप टाइगर का खुला रेपर तीन पैकेट, सुतली 10 बोरी खाली कवर टॉप टाइगर का डिब्बा छपा, हाइड्रो बम 11 प्लास्टिर बोरी में प्रत्येक बोरी में 700 नग, पन्नी पैकेट फुल 6 हजार पन्नी पीस, टॉप ऑफ चुट-पुट पटाखा 7 प्लास्टिक बोरी में प्रत्येक में 400 पीस भरा हुआ जब्त किया गया है। इसकी कीमत 1 लाख 53 हजार रुपए बताई जा रही है।


रिहायशी क्षेत्र में पटाखे के गोदाम
जनसुरक्षा को ताक पर रखकर शहर में अवैध पटाखे का कारोबार (Patakha business) किया जा रहा है। पटाखा व्यवसायियों द्वारा आवासीय क्षेत्र में गोदाम बना कर लाखों रुपए का पटाखा रखा जा रहा है। इससे कभी भी बड़ी घटनाएं हो सकती हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग