24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी की मांग को लेकर जीएम ऑफिस का घेराव, गेट पर जड़ा ताला

महामाया खुली खदान के प्रभावित भू-स्वामियों ने नौकरी की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन, एक सप्ताह पूर्व ही मांग नहीं माने जाने पर प्रदर्शन की दी थी चेतावनी

2 min read
Google source verification
नौकरी की मांग को लेकर जीएम ऑफिस का घेराव, गेट पर जड़ा ताला

नौकरी की मांग को लेकर जीएम ऑफिस का घेराव, गेट पर जड़ा ताला

जरही/भटगांव. कोयलांचल क्षेत्र भटगांव में जरही, सेंधवपारा, दुरती के ग्रामीणों मंगलवार को एसईसीएल जीएम ऑफिस के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने वहां जमकर नारेबाजी की। ताला बंद करने से जीएम ऑफिस के अधिकारी-कर्मचारी 3 घंटे तक भीतर ही फंसे रहे। खदान प्रभावित भू-स्वामियों द्वारा नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।

जानकारी के अनुसार महामाया खुली खदान के लिए एसईसीएल भटगांव क्षेत्र द्वारा भूमि अधिग्रहण किया गया है। इसके एवज में प्रबंधन द्वारा मुआवजे की राशि भी बांट दी गई है, लेकिन नौकरी देने की प्रक्रिया अभी शेष है। नौकरी की मांग को लेकर मंगलवार को खदान प्रभावित ग्रामीणों ने एसईसीएल जीएम ऑफिस के मेन गेट पर ताला जड़ दिया एवं जीएम ऑफिस के सामने ही कोयला परिवहन में लगी गाडिय़ों को सड़क पर रोक कोयला लोड वाहनों को खड़ा करा दिया। इस दौरान ग्रामवासी एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारे लगाते रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन द्वारा उनकी जमीन अधिग्रहित कर ली गई है लेकिन अभी तक नौकरी नहीं दी गई है। कई बार मीटिंग और सभा का आयोजन किया जा चुका है लेकिन अभी तक नौकरी को लेकर कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया। ऐसे में उन्हें जीएम ऑफिस का घेराव करना पड़ा। प्रदर्शन में पूरन राम राजवाड़े, लालसाय सिंह पावले, सुखसागर राजवाड़े, चिन्तावन राजवाड़े, धर्मपाल राजवाड़े, मंगल साय राजवाड़े, आलम साय, विनोद राजवाड़े, रामभजन राजवाड़े, प्रकाश राजवाड़े, उदित ठाकुर, पवन राजवाड़े, माधव साहू, जगमोहन सिंह सरपंच दुरती, सतलाल पैकरा मरहठा, रूपचंद देवांगन, हीरालाल सिंह, रामकुमार सिंह, मोहर लाल ठाकुर समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए।


21 नवंबर को नौकरी के संबंध में होगी बैठक
प्रबंधन की ओर से एरिया कार्मिक प्रबंधक ने धरने पर बैठे लोगों से बातचीत की और 21 नवंबर को नौकरी के संबंध में बैठक रखने की बात कही। बैठक के संबंध में लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने गेट का ताला खोला। इसके बाद कोल परिवहन भी चालू हो गया। प्रदर्शन के दौरान भटगांव थाना के एसआई सीपी तिवारी दल-बल के साथ मौजूद रहे।