
अंबिकापुर. कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि हम लोगों ने अपने घोषणा पत्र में रोजगार, युवा, किसान, महिला के लिए घोषणाएं की हैं। पायलट ने कहा कि भाजपा जब उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ माफ कर सकती हैं तो गरीब महिलाओं के खाते में साल में 1 लाख रुपए क्यों नहीं आ सकता है, कांग्रेस ने इसकी गारंटी दी है।
मंगलवार को सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सद्भावना चौक, नया बस स्टैंड, गांधी चौक और गांधीनगर में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में पायलट ने कहा कि भाजपा का जाना तय है, जो सरकार केंद्र में बैठी है, वह सिर्फ वादा करती है।
पहले 2 चरण के वोटिंग के बाद भाजपा 400 पार के नारे को भूल चुकी है। हार सामने देख पीएम मोदी और उनकी पार्टी के नेता अराजक और झूठे भाषण दे रहे है। संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर किया जा रहा है। सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस का खाता सील किया गया।
दो-दो मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया, यह केंद्र सरकार की हताशा को दर्शाता है। कांग्रेस पार्टी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों व मजदूरों पर केंद्रित कर अपनी योजना बनाई है। महंगाई, बेरोजगारी को देखते हुए आप लोगों को अपने वोट का सदुपयोग करना चाहिए।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस गांधी की विचारधारा वाली पार्टी है। भाजपा ने 10 साल पहले चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन सरकार ने सभी वर्गों को धोखा देने का काम किया है। कार्यक्रम को शफी अहमद, अजय अग्रवाल, राकेश गुप्ता, जेपी श्रीवास्तव, द्वितेंद्र मिश्रा सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
Updated on:
01 May 2024 08:03 am
Published on:
30 Apr 2024 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
