Amrit Bharat Railway Station: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी द्वारा 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है और इनमें से 5 हमारे राज्य के हैं। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन पीएम द्वारा किया गया है। मैं पूरे छत्तीसगढ़ की ओर से पीएम को धन्यवाद देता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर को नष्ट किया, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हमारे देश के वीर जवानों ने ऐसे खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया।