अंबिकापुर। एसपी सुनील शर्मा द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर कर जनसुविधा अनुरूप करने, मुख्य सडक़ों पर चारपाहिया वाहनों को बेतरतीब पार्किंग कर सडक़ जाम करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करने एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर साइन बोर्ड, बैनर फ्लेक्स एवं सामान लगाकर पार्किंग को बाधित करने वाले संचालकों पर सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी कड़ी में एएसपी विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन के नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त पुलिस टीम ने शहर के मुख्य मार्ग घड़ी चौक से लेकर देवीगंज रोड, सदर रोड, स्कूल रोड पर संयुक्त कार्यवाही की गई।
सुगम यातायात अभियान के तहत मुख्य सडक़ों पर चारपाहिया वाहनों को बेतरतीब पार्किंग करने वाले वाहन चालकों सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर बैनर फ्लेक्स एवं सामान लगाकर पार्किंग क्षेत्र को जाम करने वाले संचालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए बैनर, फ्लेक्स बोर्ड को जब्त किया गया।
साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन कर अमानक साइलेंसर का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान डीएसपी यातायात कामता सिंह दीवान, सहायक उप निरीक्षक सचित श्रीवास्तव सहित यातायात शाखा के अधिकारी-कर्मचारी एवं नगर निगम की उडऩदस्ता टीम शामिल रही।