6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस टीम ने छापा मारकर शहर के इन 4 कबाड़ गोदाम को किया सील, नामी कबाड़ी का गोदाम भी शामिल

Police raid: कबाड़ गोदामों में चोरी का माल खपाए जाने की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, छापामार कार्रवाई के लिए पुलिस की बनाई गई थी 4 विशेष टीमें

2 min read
Google source verification
Police raid

Police sealed junk godown

अंबिकापुर. Police raid: सरगुजा पुलिस को शहर के कबाड़ गोदामों मे चोरी का सामान खपाए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देशन मे कबाड़ गोदामों की सघन चेकिंग कर सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में 4 विशेष टीम का गठन किया गया। सभी विशेष टीम का प्रतिनिधित्व पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा करते हुए कबाड़ गोदामों में दबिश देकर छापामार कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान 20 सदस्यीय 4 विशेष पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की रूपरेखा तैयार कर शहर के अलग अलग स्थानों पर मौजूद कबाड़ गोदामों पर एक साथ छापामार कार्यवाही करते हुए कबाड़ गोदामों की सघन जांच की गई। कबाड़ गोदामों मे रखे संदेहास्पद सामानो के सम्बन्ध में व्यवसायियों से पूछताछ की गई।

लेकिन कबाड़ कारोबारियों द्वारा उक्त कबाड़ के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। इस पर चार कबाड़ गोदामों को सील कर दिया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उप निरीक्षक अनीता आयाम, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, भूपेश सिंह, संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक विपिन तिवारी, छत्रपाल सिंह, आरक्षक प्रविंद्र सिंह, अनुग्रह तिर्की एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

इन कबाड़ गोदामों को किया गया सील
कबाड़ के अवैध व चोरी के होने की आशंका पर सामानों के सम्बन्ध मे वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु व्यवसायियों को नोटिस देकर गोदामों को सील करने की कार्यवाही की गई हैं।

सील होने वाले कबाड़ दुकानों में फारुख कबाड़ी नवागढ़ अंबिकापुर, फिरोज कबाड़ी दरिमा, गोलू सोनी बिलासपुर चौक व संतोष जायसवाल के बंगाली चौक स्थित गोदाम शामिल हैं। इन सभी कबाड़ गोदामों को सरगुजा पुलिस द्वारा वैधानिक दस्तावेज प्राप्त होने तक की अवधि के लिए सीलबंद करने की कार्यवाही की गई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग