
Demo pic
अंबिकापुर. सरगुजा पुलिस अधीक्षक (Surguja SP) द्वारा पुलिस विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारियों का स्थानांतरण अन्य थाना चौकियों में किया गया था। इसके बाद भी कई पुलिसकर्मी पुराने स्थान पर ही बने हुए हैं।
स्थानांतरित आदेश (Transfer order) का पालन न करने पर एसपी टीआर कोशिमा ने पुन: नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद भी स्थानांतरित अधिकारी व कर्मचारी एसपी के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं और अपने पुराने स्थान पर बने हुए हैं।
नोटिस में एसपी ने स्पष्ट आदेश जारी किया था कि स्थानांतरित (Transfered) कर्मचारियों को रवानगी नहीं दिए जाने पर इसके लिए प्रभारी जिम्मेदार होंगे।
इनका हो चुका है ट्रांसफर
कोतवाली से एएसआई (ASI) मनोज उपाध्याय व हेड कांस्टेबल राकेश सिंह दोनों को सीतापुर, गांधीनगर से हेड कांस्टेबल विपिन तिवारी को बतौली, महिला थाना से एएसआई राजेश्वर महंत को कमलेश्वरपुर, पुलिस लाइन से आरक्षक सतिश दुबे को धौरपुर, उम्मीदराम भगत को कमलेश्वरपुर,
ट्रैफिक दिनय आयाम को धौरपुर, हेड कांस्टेबल (Head Constable) अनिल कुमार को बतौली व मणिपुर से एएसआई संतोष सिंह को बतौली स्थानांतरित किया गया है। इसके बावजूद भी महीनों से अपने-अपने स्थान पर ही बने हुए हैं।
Published on:
22 Nov 2020 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
